बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
गांधी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर में गुरुवार को सरकार की मंशा के अनुरूप नए आपराधिक कानूनों के प्रति जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई 2024 से भारतीय न्याय संहित लागू की गई है, जिसके तहत अंग्रेजों के समय बनाए गए पुराने आपराधिक कानूनों में व्यापक सुधार किए गए हैं। पुराने कानून मुख्यतः दंड देने पर केंद्रित थे, जबकि नए कानून न्याय सुनिश्चित करने और आम नागरिकों के अधिकारों की रक्षा पर आधारित हैं। विशेष रूप से देशद्रोह संबंधी कानून को समाप्त कर उसकी जगह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करते हुए नया प्रावधान जोड़ा गया है। इस अवसर पर थाना सिकंदरपुर के प्रभारी निरीक्षक मूलचंद चौरसिया, क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मलिक, चौकी प्रभारी अश्वनी मिश्रा, कॉलेज की प्राचार्य डाक्टर संजय राय व शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने नए कानूनों के प्रमुख बिंदुओं की विस्तार से जानकारी दी और विद्यार्थियों को जागरूक नागरिक बनकर कानून का पालन करने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि कानून की जानकारी ही न्याय का पहला कदम है, इसलिए सभी को इन परिवर्तनों को समझना आवश्यक है।
🌠 कुशीनगर के आसमान में गूंजा “जय विज्ञान” — भारत के युवा वैज्ञानिकों ने मॉडल…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों के…
सोशल मीडिया पर एक महिला यात्री का गुस्से से भरा वीडियो तेजी से वायरल हो…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2026 की कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल…
गोरखपुर चिकित्सा शिक्षा का प्रमुख केंद्र, बिहार में एनडीए बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार-बृजेश पाठक…