कोरोनाकाल मेडिकल कालेज ने जनपदवासियों को पहुॅचायी राहत
जनपदवासियों को मुख्यमंत्री ने दीपावली की दी बधाई
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) विधानसभा मटेरा अन्तर्गत चौपाल सागर में प्रस्तावित कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आध्यात्मिक व ऐतिहासिक दृष्टिकोण से बहराइच का अपना महत्व है। बालार्क महर्षि की पावन साधना स्थली रहा जनपद बहराइच महाराजा सुहेल देव के शौर्य और पराक्रम का साक्षी रहा है। उन्होंने कहा कि आप सब जानते हैं कि फरवरी 2021 में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महाराजा सुहेलदेव के ऐतिहासिक विजय स्थल पर एक बहुत विराट स्मारक बनाने का शुभारम्भ किया है। जिसका कार्य युद्व स्तर पर आगे बढ़ रहा है। यह स्मारक स्थल जनपद बहराइच को एक नये पयर्टन केन्द्र के रूप में स्थापित करके जनपद के गौरव व गरिमा को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी हार्दिक इच्छा थी कि प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह के साथ बहराइच जनपद से जुड़ी 144 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के लिए उपस्थित होता और वहॉ के जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं जनमानस के साथ संवाद भी स्थापित करता। लेकिन हम सब जानते हैं कि मौसम के विपरीत परिस्थितियों के कारण बहराइच नहीं पहुॅच पाया। योगी ने कहा कि खराब मौसम के कारण कार्यक्रम स्थगित होने से आमजन जो कष्ट पहुॅचा है उसके लिए मुझे खेद है। साथ ही कार्यक्रम को लेकर आपके उत्साह व मनोबल के लिए में सभी का हृदय से स्वागत एवं अभिनन्दन करता हूॅ।
महाराजा सुहेल देव के शौर्य और पराक्रम से जुड़ा हुआ यह जनपद हमस ब के गौरव और गरिमा का प्रतीक है। याद करिये आज से 1000 वर्ष पहले महाराजा सुहेल देव ने अपने शौर्य व पराक्रम से विदेशी आक्रंताओं को जिस तरीके से नाकों चने चबाने के लिए मजबूर कर दिया था। आज भी वह शौर्य गाथा वहॉ के लोकगीत और परम्पराओं में गायी जाती है। यह शौर्य और पराक्रम आज भी बहराइच के जन-जन में देखने और सुनने को प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि विकास की सभी परियोजनाओं का लाभ आप सभी बहराइच वासियों को प्राप्त हो सके। विशेषकर जहॉ पर यह कार्यक्रम हो रहा है। इस विधानसभा क्षेत्र से जुडत्रे हुए सभी उपस्थित नागरिकों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। सरकार की यही मंशा है।
उन्होंने कहा कि बहराइच एक आकांक्षात्मक जनपद है । बहराइच में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोज़गार, और कृषि सम्बन्धी सभी कार्यों के दृष्टिगत सरकार द्वारा जो योजनाएं लागू की गयी हैं आज उसी का परिणाम है कि 02 वर्ष पहले बहराइच में महाराजा सुहेल देव के नाम पर मेडिकल कालेज का शुभारम्भ हो चुका है। कोरोना महामारी के दौरान मेडिकल कालेज ने नागरिकों को बहुत राहत पहुॅचायी मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर कमज़ोर होता तो कोरोना जैसी महामारी का सामना उत्तर प्रदेश जैसी देश की और दुनिया की सबसे बड़ी आबादी के राज्य में रोक पाना अत्यन्त दुरूह कार्य होता। लेकिन सफलता हमें तब प्राप्त हुई जब प्रधानमंत्री के कारण हम लोगों को हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुधारने का विगत 07 वर्षों के अन्दर जो अवसर प्राप्त हुआ अब उसका परिणाम भी हम सबके सामने हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान जनपद बहराइच में 3701 युवाओं को नौकरी दी गयी। फसल ऋण मोचन योजना के तहत जनपद में 98945 लघु एवं सीमान्त कृषकों के रू. 49.16 करोड़ के ऋण माफ किये गये हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 136105 एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) केे अन्तर्गत 8462 तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 2049 पात्र लोगों को आवास उपलब्ध कराया गया है। स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत 485384 शौचालयों के साथ-साथ 1036 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 318419 लोगों को लाभान्वित किया गया है। जबकि सौभाग्य योजना के तहत 9064 मजरों का ऊर्जीकरण किया गया तथा 2,33,022 परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान किये गये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद बहराइच के नगर क्षेत्र में संचालित अमृत पेयजल योजना अन्तर्गत पुरानी एवं नई वितरण प्रणाली हेतु स्वीकृत 10220 नग गृह जल संयोजन का कार्य कराया जा चुका है। जबकि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 210 नग पाइप पेयजल योजनाओं का कार्य पूर्ण कर संचालित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 510741 कृषकों को रू. 755.16 करोड़ का लाभ दिया गया। जिले के 354414 लोगों को उज्ज्वला योजना, सामूहिक विवाह योजना के तहत 1726 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया है। कौशल विकास योजना के तहत 7192 लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ 32 रोजगार मेलों के आयोजन से 4712 लाभार्थियों को समायोजित भी कराया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत कुल 51438 कृषकों को रू. 2033.38 करोड़ उपलब्ध कराये गये हैं साथ ही आपरेशन कायाकल्प के तहत 2820 परिषदीय विद्यालयों का रू. 212.66 करोड़ से जीर्णोद्धार व सौन्दर्याकरण का कार्य कराया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विकास योजनाओं का लाभ बिना किसी भेद भाव के पात्र लोगों को प्राप्त हो रहा है। केन्द्र और राज्य सरकार की योजना का मुख्य उद्देश्य से सभी नागरिकों के जीवन स्तर में परिवर्तन लाना है। जिसके सार्थक परिणाम आज दिख भी रहे हैं।
जनपद बहराइच आज जिस विकास पक्रिया के तहत आगे बढ़ रहा है। हमें विश्वास है कि महाराजा सुहेल देव के शौर्य और पराक्रम की प्रेरणा से और महर्षि बालार्क की त्याग, तपस्या व आशीर्वाद से बहराइच जनपद जिन नई ऊचाईयों की ओर अग्रसर हो रहा है इसके लिए दोनों सांसदों बृज भूषण सिंह व अक्षयवर लाल गोंड व विधायकों, पार्टी पदाधिकारियों को हृदय से बधाई देता हूॅ, जोे जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहें हैं। मुख्यमंत्री ने जनपदवासियों को दीपावली की मंगलमयी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सब विकास की इन परियोजनाओं को तेज़ी के साथ आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री के सपनों केे अनुरूप देवीपाटन मण्डल के तीनों जनपद बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर को सामान्य और विकास की प्रक्रिया के साथ तेज़ी के साथ बढ़ते हुए जनपद के रूप में आगे बढ़ाने में सफल होंगे। उल्लेखनीय है कि चौपाल सागर स्थित कार्यक्रम स्थल पर विपरीत मौसम के बावजूद अन्तिम समय तक पूरे उत्साह और उंमंग के साथ अपार जनसमूह उपस्थित रहा।
इस अवसर पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह व बहराइच के अक्षयवर लाल गोंड, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, महसी के सुरेश्वर सिंह, सदर की श्रीमती अनुपमा जायसवाल, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, जिला प्रभारी नीरज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, पूर्व सांसद पदमसेन चौधरी, पूर्व विधायक अरूणवीर सिंह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता, आई.जी. देवीपाटन मण्डल डॉ. राकेश सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
More Stories
ATS की कार्रवाई से खुला लव जिहाद और धर्मांतरण रैकेट का राज
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पाक्सो एक्ट में थी तलाश
खेलों इण्डिया यूथ गेम्स का होगा आयोजन