January 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नवागंतुक थाना प्रभारी ने किया क्षेत्र के सम्मानित व पत्रकारों के साथ बैठक

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)जनपद के सीमावर्ती रुपईडीहा थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से नवागंतुक कोतवाल प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने स्थानीय समाजसेवी, व्यापारियों, पत्रकारों की एक बैठक कर क्षेत्र से संबंधित भगोलिक स्थितियों की जानकारी लेते हुए सुझाव मांगे। सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर सनत कुमार शर्मा ने बॉर्डर एरिया होने के नाते जाम की समस्याओं से निजात पाने के उपाय बताएं। इसी क्रम में कोतवाल श्री तिवारी के द्वारा त्रिपाठी के द्वारा विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया। वरिष्ठ पत्रकार मनीराम शर्मा, सीमांचल पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एसके मद्धेशिया, रूद्र प्रताप मिश्रा,भुवन भास्कर वर्मा, रविंद्र शर्मा ,नीरज बरनवाल ,शेर सिंह कसौधन सहित कई पत्रकार एवं व्यापारी मौजूद रहे।