बलिया (राष्ट्र की परम्परा)मगई नदी में जाल लगाने को लेकर हुए विवाद में दो गांव के लोग आमने-सामने हो गए। बात हाथापाई तक जा पहुंच गयी। तनाव को देखते हुए मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुंच गई।
नरहीं थाना क्षेत्र के दौलतपुर में हुई इस घटना के बाबत स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गाजीपुर की तरफ से सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल और चार पहिया से आये लोगों ने अफरातफरी का माहौल पैदा कर दिया। देखते ही देखते नदी में जाल डालने को लेकर दो गांवों के लोग आमने सामने आ गए। मारपीट की नौबत आ गयी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर तीन थानों की पुलिस के अलावा एसडीएम व सीओ सदर भी पहुंच गये हैं । नरहीं थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव स्थित पुल पर अभी भी लोगों की भारी भीड़ जमा है और तनाव की स्थिति कायम है।
More Stories
दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो दिवसीय चिन्हांकन शिविर का आयोजन, 62 लाभार्थी हुए चयनित
नाबालिग छात्रा की लाश मिलने से मचा हड़कंप, फोटो से हुई शिनाख्त, परिजनों ने उठाए स्कूल पर गंभीर सवाल
समधी को मिट्टी देने जा रहा अधेड़ सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल