बलिया (राष्ट्र की परम्परा)मगई नदी में जाल लगाने को लेकर हुए विवाद में दो गांव के लोग आमने-सामने हो गए। बात हाथापाई तक जा पहुंच गयी। तनाव को देखते हुए मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुंच गई।
नरहीं थाना क्षेत्र के दौलतपुर में हुई इस घटना के बाबत स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गाजीपुर की तरफ से सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल और चार पहिया से आये लोगों ने अफरातफरी का माहौल पैदा कर दिया। देखते ही देखते नदी में जाल डालने को लेकर दो गांवों के लोग आमने सामने आ गए। मारपीट की नौबत आ गयी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर तीन थानों की पुलिस के अलावा एसडीएम व सीओ सदर भी पहुंच गये हैं । नरहीं थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव स्थित पुल पर अभी भी लोगों की भारी भीड़ जमा है और तनाव की स्थिति कायम है।
More Stories
योजना का लाभ लेने के लिए 15 फरवरी तक करें आवेदन
डीएम ने सीएम उद्यमी विकास अभियान के संदर्भ में अधिकारियों संग की बैठक
रविदास भक्ति आंदोलन के एक भारतीय रहस्यवादी कवि-संत