February 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गोरखपुर जिले के युवा समाजसेवी हर्ष श्रीवास्तव बनारस में सम्मानित

गोरखपुर।( राष्ट्र की परंपरा )बनारस में आयोजित विश्व की सबसे बड़ी स्वयंसेवी संस्था रोटरी के रोटरी मंडल 3120 के सत्र 2020-21 के समापन व सम्मान समारोह में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के. के. श्रीवास्तव द्वारा रोटरेक्ट क्लब गोरखपुर के रोतारेक्टर व वर्तमान डिस्ट्रिक्ट रोटरेक्ट सेक्रेटरी हर्ष श्रीवास्तव को रोट्रेक्ट में अपनी जिम्मेदारियों के कुशल संपादन हेतु पुरस्कृत किया गया।
उन्हें यह विशिष्ट पुरस्कार मण्डल में रोट्रेक्ट मूवमेंट को आगे बढ़ाने, लोगो को जागरूक करने, निशुल्क जांच शिविर, रक्तदान शिविर, वस्त्र वितरण, पौधारोपण, गरीबो असहायों आदि की मदद आदि सामाजिक कार्यो के लिए दिया गया।
हर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी-रोट्रेक्ट सौ वर्षों से भी अधिक समय से देश की सीमाओं के बंधन से ऊपर उठकर मानवता के लिए अथक प्रयास कर रहा है जिससे लोगो के जीवनस्तर में सुधार हो सके। हमारे साथी स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, जनकल्याण, पर्यावरण के क्षेत्र में लगातार काम कर रहे है।
श्री हर्ष श्रीवास्तव के सम्मानित होने पर रोटरी क्लब गोरखपुर के अध्यक्ष रो. सर्वेश दूबे, सचिव रो. सतीश राय, रो. मयंकेश्वर नाथ पांडेय, रो. शरद श्रीवास्तव, रो. नीरज अस्थाना, रो. संचित श्रीवास्तव, रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश कुशवाहा, सचिव इंद्रभूषण यादव, संस्थापक सचिव अंकित मिश्रा, अभिषेक सिंह, शिखा श्रीवास्तव, जितेंद्र, दीपक मिश्रा, प्रीति श्रीवास्तव, श्वेता गौर, रितिका मिश्रा आदि ने बधाई दी।