July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आमजन की शिकायतों के निस्तारण व कार्यवाहियो के दृष्टिगत अस्थाई कंट्रोल रूम स्थापित

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)जनपद के अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने बताया कि वर्ष 2021- 22 में धान क्रय किए जाने के संबंध में आमजन द्वारा प्राप्त शिकायतों का निस्तारण व अन्य कार्यवाहियो के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट स्थित आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कक्ष में अस्थाई कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है । कंट्रोल रूम को सुचारू रूप से संचालित किए जाने हेतु जिला बचत अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल अधिकारी प्रत्येक दिवस प्राप्त शिकायतों को पंजिका में दर्ज करेंगे तथा स्वयं पर्यवेक्षण कर उक्त शिकायतों को जिलाधिकारी महोदय, अधोहस्ताक्षरी, खाद्य एवं विपणन अधिकारी कुशीनगर एवं संबंधित उप जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए उसका निस्तारण उसी दिन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि धान क्रय के संबंध में कोई शिकायत या अन्य जानकारी के लिए कंट्रोल रूम में संचालित टेलीफोन नंबर
05564 -240590, 9454416282 पर संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है। कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में कर्मचारी गण/ डाटा एंट्री ऑपरेटर की तैनाती के संदर्भ में ने उन्होनें बताया कि राकेश कुमार राव (9721627722), जावेद अंसारी (8922933002), पीयूष कुमार(6389248991), एवं मुकेश यादव(8052274140) की तैनाती की गयी है। उपरोक्त कर्मचारी गण को यह निर्देश दिया गया है कि धान क्रय के संबंध में प्राप्त शिकायतों को नियमानुसार पंजिका में दर्ज कर कंप्यूटर में फीड करेंगे तथा उसकी सूचना नामित नोडल अधिकारी को तत्काल देंगें।