February 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अल्पसंख्यक वर्ग में शिक्षा की कोई कमी नही है- गंगा शरण

पथरदेवा ।देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)अल्पसंख्यक वर्ग में भी कही से शिक्षा की कमी नही दिखती है, केवल जागरूकता का अभाव है। चाहे हिन्दी, उर्दू, अंग्रेज़ी, फारसी, संस्कृत कोई भी भाषा हो । उसी भाषा का चयन करें जो आप के उपयोगी हो। अपना ज्ञान पूर्ण करें। ज्ञान पूर्ण होने के बाद इसे जीवन शैली से जोड़े। इस कार्यक्रम का आयोजन अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, स्वर्गीय भगवती शिक्षण संस्थान बैतालपुर की ओर से गैलेक्सी लान मैरेज हाल पथरदेवा के सभागार में आयोजित सेमिनार में गंगा सरण पांडेय बतौर मुख्य अतिथि ने कहाँ।

मौजूदा और नए योजनाओं के माध्यम से आर्थिक अब सरकार द्वारा हर गतिविधियों रोजगार में और सम्मान हिस्सेदारी के माध्यम से सब सम्भव हो गया है। वीरेंद्र पांडेय ने कहा ग्रामीण आवास योजना में उचित हिस्सेदारी प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले ग्रामीण लोगों के लिए आवास हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वास्तविक और आर्थिक लक्ष्यों का नेतृत्व प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले और अल्पसंख्यक समुदाय के निर्धन लाभ भोगियों के लिए निर्धारित किया गया है । कार्यक्रम को संचालन करते हुए आशुतोष दुबे व अजय पाण्डेय ने अल्पसंख्यको के विकास में गति देने के लिए 15 सूत्री कार्यक्रम को विस्तार से बताये ।
आयोजित सेमिनार में माधव समर पांडे आसुतोष दुबे, लियाकत अहमद, विरेन्द्र पाण्डेय, शंभू नाथ दुबे, मिर्जा रौसी बेग, हुस्नारा खातून, अर्जून सिंह, वकील यादव, रोहित श्रीवास्तव, माधव शरण पाण्डेय, अर्जून सिंह, कुबेर नाथ महेशिया, जियाऊल हक अंसारी, करुणेश्वर पाण्डेप , सुशील पाण्डेय , कुबेरनाथ मद्धेशिया उपस्थित रहे। बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के 100 पुरुषों और महिलाओं ने भागl लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण, बैज और माला पहनाकर स्वागत किया गया।