जमीनी विवाद में युवक को लगी गोली, हमलावरों ने 2 मोटरसाइकिलों को किया आग के हवाले

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम चुरेब में जमीनी विवाद में गोली चलने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों ने दो मोटरसाइकिलों में आग लगा दिया। घायल युवक का उपचार जिला अस्पताल पर जारी है।
प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम चुरेब निवासी मनोज सिंह उर्फ मुन्नू पुत्र राजबली ने अपनी जमीन का बैनामा गोरखपुर जिले के ग्राम कसरवल निवासी अमजद हुसैन को कर दिया था। जिसे बाद में अमजद हुसैन ने ग्राम मीरगंज निवासी सोनी पत्नी रामफेर और ग्राम भाटपार निवासी इरशाद अहमद पुत्र कमालुद्दीन के हाथों बेंच दिया था। जमीन क्रेताओं और विक्रेता के भाई से जमीन पर कब्जे को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था। मामले में अनेकों बार पुलिस चौकी कांटे पर दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी हुई थी। कुछ दिनों पूर्व दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई थी। रविवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में हल्का लेखपाल ने जमीन की पैमाइश भी किया था। सोमवार को दिन में लगभग 12 बजे जमीन क्रेता सोनी देवी और इरशाद ने जमीन पर पहुंच कर कब्जे का प्रयास किया तभी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। इसी बीच एक पक्ष ने फायर कर दिया मोटरसाइकिलों में आग लगा दीl
स्थानीय लोगों ने खेत से उठती आग की लपटों को देखा तो उन्होंने समझा कि गेहूं के डण्ठलों में आग लग गई है। भारी संख्या में लोग शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे तो देखा कि दो बुलेट मोटरसाइकिलों में आग लगी है। उन्होंने फायर सर्विस को सूचना दे दिया। इसी बीच लोगों ने देखा कि थोड़ी दूरी पर एक युवक इरशाद अहमद (33) मुंह के बल गिरा हुआ था। लोगों ने करीब जाकर युवक को उठाया तो उसने बताया कि उसे गोली लगी है। युवक के पैरों से खून निकल रहा था। लोगों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस और एम्बुलेंस सर्विस को दिया। एम्बुलेंस पहुंचने में देरी होने पर लोगों ने युवक को निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचा दिया जहां युवक का उपचार जारी है।
प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और वहां शांति ब्यवस्था कायम करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक मामले की तहरीर नहीं मिली है। जाँच पड़ताल जारी है।

rkpnews@somnath

Recent Posts

स्मार्ट प्रीपेड मीटर घोटाला! उपभोक्ता परिषद ने की सीबीआई जांच की मांग, 8500 करोड़ की अतिरिक्त लागत पर उठे सवाल

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के नाम पर बड़े…

7 hours ago

खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग द्वारा दूषित मिलावटी खाद्य पदार्थो पर लगातार हो रही छापामारी

जिले में अबतक संग्रहीत किये गये 65 नमूने बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। त्यौहारों दीपावली, गोर्वधन…

7 hours ago

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल शहीद अंतरिक्ष सिंह के परिवार से मिलकर जताया दुःख

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव…

7 hours ago

नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े हत्या से सनसनी

नकाबपोश हमलावरों ने बुजुर्ग की गला काटकर की बेरहमी से हत्या बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।…

8 hours ago