युवा पर्वतारोही शिवम पटेल का भव्य स्वागत, थोरंग ला पास पर तिरंगा फहराकर बढ़ाया जिले का मान

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। बर्फीली चोटियों पर तिरंगा फहराकर देश और जिले का नाम रोशन करने वाले युवा पर्वतारोही शिवम पटेल का मंगलवार को विकासखंड मिठौरा परिसर में भव्य स्वागत किया गया। जैसे ही शिवम ब्लॉक प्रांगण में पहुंचे, लोगों ने फूलमालाओं से लादकर उनका जोरदार अभिनंदन किया। एपीओ अंकित श्रीवास्तव ने सबसे पहले माला पहनाकर शिवम का स्वागत किया और उनके साहस व संकल्प की सराहना की।
इस अवसर पर एपीओ अंकित श्रीवास्तव ने कहा कि जहां चाह होती है, वहां राह खुद-ब-खुद निकल आती है। शिवम पटेल ने यह साबित कर दिया है कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी मजबूत इच्छाशक्ति इंसान को असंभव को संभव बनाने की ताकत देती है।उन्होंने कहा कि शिवम जैसे युवा पूरे समाज के लिए प्रेरणा हैं।
गौरतलब है कि विकासखंड मिठौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत करौता, जनपद महराजगंज के निवासी युवा पर्वतारोही शिवम पटेल ने दुनिया के सबसे कठिन ट्रेकिंग पासों में शुमार थोरंग ला पास पर भारत का तिरंगा फहराकर इतिहास रच दिया। 5416 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस दुर्गम दर्रे पर तिरंगा फहराकर शिवम ने न केवल महराजगंज, बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया। बर्फ से ढकी संकरी पगडंडियां, तेज बर्फीली हवाएं और माइनस 20 डिग्री तक गिरता तापमान—इन जानलेवा हालातों के बीच शिवम ने 9 दिनों में करीब 170 किलोमीटर की कठिन यात्रा पूरी की।
शिवम ने बताया कि इस यात्रा के दौरान उन्हें करीब 49 किलो का जरूरी सामान पीठ पर लादकर पैदल सफर करना पड़ा। एवरेस्ट बेस कैंप और काला पत्थर जैसे अत्यंत दुर्गम इलाकों से गुजरते हुए उन्होंने अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता की कड़ी परीक्षा दी। 19 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे जब उन्होंने थोरंग ला पास पर तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाया, तो वह क्षण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया।
यात्रा के दौरान हालात इतने कठिन हो गए कि हाई कैंप पर मौजूद 16 लोगों में से 6 की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें एयरलिफ्ट कर नीचे भेजना पड़ा। बावजूद इसके शिवम का हौसला नहीं डिगा और वे ठंड, थकान व ऑक्सीजन की कमी से जूझते हुए लक्ष्य तक पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि शिवम पटेल इससे पहले भी कम उम्र में साइकिलिंग और ट्रेकिंग के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। नेपाल के दुर्गम पर्वतीय मार्गों पर हासिल की गई यह उपलब्धि उनके साहस, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का जीवंत प्रमाण है।
स्वागत समारोह में आलोक कुमार रंजन, उग्रसेन सिंह, मनोज कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, ब्लॉक रोजगार सेवक संघ अध्यक्ष रामआशीष पटेल, बिरजू चौधरी, इम्तियाज अहमद, राजदेव प्रजापति, रामकेश्वर रैना, विजय शर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर संजय कुमार गुप्ता, संत कुमार वर्मा, चंद्रभान पांडेय, संपूर्णानंद पांडेय, विशाल गुप्ता, चंद्रशेखर यादव, धनराज, नाथू, रोजगार सेवक सीमा विश्वकर्मा, ईश्वर चंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सभी ने शिवम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके साहस को सलाम किया।

rkpnews@desk

Recent Posts

UP में ब्राह्मण नाराज? 15 जिलों की 100+ सीटों पर असर, BJP के लिए क्यों अहम है 10% वोटबैंक

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश की राजनीति में जातीय समीकरण एक बार फिर…

1 hour ago

‘PDA का आरक्षण छीनने वाली BJP’, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर सियासत…

2 hours ago

बांग्लादेश में हिंदुओं पर करीब 2,500 हमले, ईशनिंदा के आरोप में हत्याएं; चुनाव से पहले बढ़ी चिंता

ढाका (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। अगस्त 2024 में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद…

2 hours ago

राजनीतिक नहीं, सामाजिक उद्देश्य से हुई विधायकों की अहम बैठक

यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र में ब्राह्मण विधायकों की बैठक, सामाजिक एकजुटता और पारिवारिक मूल्यों पर…

2 hours ago

पुलिस कार्यालय में नव निर्मित पुलिस अधीक्षक कक्ष का हुआ शुभारंभ, प्रशासनिक कार्यों को मिलेगी नई गति

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस कार्यालय देवरिया परिसर में नव निर्मित पुलिस अधीक्षक कक्ष का…

2 hours ago

सुबह की सैर बनी जानलेवा, बेगूसराय में जदयू छात्र नेता को मारी गोली, आधे घंटे तक तड़पता रहा घायल

बेगूसराय (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बेगूसराय में अपराधियों के हौसले एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर भारी…

2 hours ago