योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का करें काम, कोई भी जरूरतमंद पात्र व्यक्ति ना रहे वंचित – राज्यपाल

गौतम बुद्ध नगर (राष्ट्र की परम्परा)
केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे और कोई भी जरूरतमंद व पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए। यह यह कहना है उत्तर प्रदेश की रज्यपाल महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का।
अवसर था गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नररेट में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित करने हेतु टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप की ओर से सोमवार को आयोजित एक समारोह का जिसे जी एल बजाज कॉलेज ग्रेटर नोएडा के ऑडिटोरियम में ही आयोजित किया गया था । जिसमें उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर राज्यपाल ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों को शिक्षा, नवाचार और महिला सशक्तिकरण की दिशा में सजग भूमिका निभाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं होना चाहिए, बल्कि समग्र विकास और संवेदनशील नागरिक निर्माण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की आधुनिक पुलिस कार्यप्रणाली से उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था आज के समय में काफी मजबूत स्थिति में है और जो उद्योगपति पहले सुरक्षा एवं बिजनेस फ्रेंडली नीतियों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में अपना उद्योग स्थापित करने से पहले उनके मन में एक भय का माहौल हुआ करता था, परंतु आज परिस्थितियां उसके विपरीत हैं, अब उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था अपने आप में एक उदाहरण के रूप में पेश हुई है और यहां पर उद्योग स्थापित करने हेतु इज ऑफ डूइंग बिजनेस नीति के तहत सिंगल विंडो सिस्टम प्रणाली संचालित की गई, जिसके माध्यम से अब उत्तर प्रदेश में बाहर से निवेश करने वाले उद्योगों को सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से ही सभी प्रकार की अनापत्ति पत्र शीघ्र प्राप्त हो जाते हैं, जिससे उत्तर प्रदेश में व्यापार को स्थापित करने में अब उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।
महामहिम ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कमजोर वर्गों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने के संकल्प पर जोर देते हुए कहा कि हमारे प्रशासनिक अधिकारियों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का पंक्ति में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को हम गरीब पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में कामयाब होंगे तभी गरीब वर्ग को गरीबी रेखा से बाहर निकालकर समाज में सम्मानजनक स्थान दिला सकेंगे। इसलिए योजनाओं का जागरूकता अभियान चलाकर योजनाओं के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए उनका लाभ जरूरतमंद तक पहुंचाने का काम करें, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे।
उन्होंने यातायात जागरूकता पर अपने विचार रखते हुए कहा कि यातायात नियमों का अभियान चला कर जनपद में शक्ति से पालन कराया जाए, ताकि दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आ सके।
इस अवसर पर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने सम्मान समारोह में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की कार्य प्रणाली की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में गौतम बुद्ध नगर की पुलिस अब आधुनिक पुलिस के रूप में काम कर रही है, जिससे गौतम बुद्ध नगर की कानून व्यवस्था काफी बेहतर हुयी है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों से कहा कि पुलिसकर्मी हम लोगों के लिए दिन-रात ड्यूटी करते हुए हम लोगों को सुरक्षा प्रदान करते हैं, इसलिए हम भी उनका सम्मान करना चाहिए। आज टाइम्स ग्रुप द्वारा पुलिस कर्मियों का जो सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है, इसके लिए मैं टाइम्स ग्रुप को धन्यवाद देता हूं और आशा करता हूं कि आगे भी इसी प्रकार से यह सम्मान समारोह आयोजित होता रहे।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कहा कि टाइम्स ग्रुप के द्वारा यह सम्मान समारोह अभी तक दो राज्यों में किया जा रहा था और अब वह चार राज्यों में कर रहे हैं और सार्वजनिक क्षेत्र में पुलिसिंग अथवा गवर्नेंस में अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित करते आए हैं। उन्होंने कहा कि टाइम्स ग्रुप आने वाले समय में भी इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से यह सभी क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रहे लोगों को पहचान कर समाज के सामने लाएंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि आज के इस टाइम सम्मान के लिए जो चयन प्रक्रिया रही है, तीन अलग-अलग कमेटी द्वारा इनका चयन किया गया है। पुलिस कर्मियों के इस सम्मान समारोह के लिए में टाइम्स ग्रुप को धन्यवाद देती हू।
उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा कमिश्नरेट है जहां पर थानों को आईएसओ सर्टिफाइड कराया गया है। आइएसओ सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया काफी लंबी होती है और उसे प्रक्रिया को पूरा करने में हमें लगभग एक वर्ष से अधिक का समय लगा। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट उत्तर प्रदेश का पहला पुलिस कमिश्नरेट है जो आइसो सर्टिफाइड हुआ है। वर्तमान में हमारे आठ पुलिस स्टेशन आइएसओ सर्टिफाइड है।
श्रीमती सिंह ने राज्यपाल को गौतम बुद्ध नगर पुलिस की कार्य प्रणाली के विषय में विस्तार से बताया कि किस प्रकार गौतम बुद्ध नगर पुलिस आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए आधुनिक पुलिसिंग का उदाहरण पेश कर रही है।

rkpnews@desk

Recent Posts

अब भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर इस्लामिक कट्टरपंथियों का अत्याचार

लोगो ने कहा -इन बंगलादेश के अत्याचारी इस्लामिक कट्टरपंथियों क़ी अच्छी तरह से ठुकाई नहीं…

2 minutes ago

राधाष्टमी : प्रेम और भक्ति का दिव्य पर्व

भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को भारतीय संस्कृति में एक विशेष स्थान प्राप्त है।…

6 minutes ago

❤️ आज का राशिफल

♈ मेष (Aries) आवेगपूर्ण स्वभाव आपके रिश्ते में परेशानी ला सकता है। जल्दबाजी में लिया…

2 hours ago

युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या, परिवार में मातम

सलेमपुर (राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुरैना में शनिवार देर शाम एक युवक…

3 hours ago

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित

जयपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा…

12 hours ago

बिहार शिक्षा विभाग ने बढ़ाई BSEB 10th Scholarship 2025 आवेदन की अंतिम तिथि

सांकेतिक फोटो पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने इंटरमीडिएट…

12 hours ago