Categories: Uncategorized

प्रधानमंत्री के प्रयास से देश का हर गरीब एवं युवा बनेगा आत्मनिर्भर

मंत्री ए0के0 शर्मा ने विभिन्न योजनाओं के पात्र 25 लाभार्थियों को पंजाब नेशनल बैंक का चेक वितरित किया

योगी सरकार के प्रयास से मऊ बनेगा आत्मनिर्भर, सभी युवाओं के हाथ में होगा स्वरोजगार

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा मऊ जिले के कलेक्ट्रेट कम्यूनिटी हॉल पहुंचकर वहां पर सरकार द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजना जिसमें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत आयोजित ऋण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ए0के0 शर्मा ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी का हर संभव प्रयास है कि- “हर कदम उद्यमिता की ओर, हर युवा आत्मनिर्भरता की ओर“, जिससे हमारे देश में जितने भी गरीब और पिछड़े परिवार से आने वाले नवयुवक हैं उनको वित्तीय सहायता देकर आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसी विजन को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री जी साकार कर रहे और उनके नेतृत्व में ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना’ के तहत प्रदेश के गरीबों एवं युवाओं को ऋण देकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।

मंत्री ए0के0 शर्मा ने कहा कि योजना के अंतर्गत मऊ जिले में भी महज डेढ़ माह में पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा 111 युवाओं को 03 करोड़ 50 लाख रुपये का लोन दिया गया। इस दौरान उन्होंने अन्य योजनाओं, जिसमें मुद्रा लोन, पीएम विश्वकर्मा, पीएम सूर्य घर एवं स्वयं सहायता समूह योजना के 25 लाभार्थियों को पंजाब नेशनल बैंक का चेक वितरित किया, जिससे मऊ जिले के हर गरीब व पिछड़ा युवा आत्मनिर्भर बन सके। इस दौरान कार्यक्रम में पार्टी जिलाध्यक्ष श्री रामाश्रय मौर्य, पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती नूपुर अग्रवाल एवं श्री प्रवीण गुप्ता, श्री मृत्युंजय सिंह, श्री दीपक सिंह, श्री अमित कुमार मंडल प्रमुख सहित पीएनबी बैंक के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसके पश्चात मंत्री ए.के. शर्मा अदरी मोड़ पर स्थित नक्षत्र लॉन पहुंचकर वहाँ पर आयोजित पुरातन छात्र समागम व होली मिलन समारोह में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने अपने छात्र जीवन की यादों का स्मरण किया और उस समय के अपने सीनियर व जूनियर छात्र रहे साथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए फूलों के साथ होली खेली और सभी को एक दूसरे का हर संभव साथ देने के लिए वादा किया। इस दौरान इलाहाबाद युनिवर्सिटी के पुराने छात्र श्री रामाधीन राय, श्री उत्पल राय, श्री वेद प्रकाश राय सहित सैकड़ों की संख्या में पुराने छात्र उपस्थित रहे।

मंत्री ए.के. शर्मा दोहरीघाट पहुंचकर स्वीकृत मार्ग विक्ट्री इंटर कालेज से आजमगढ़ दोहरीघाट मार्ग बाईपास रोड का निरीक्षण किया और वहाँ मौजूद संबंधित अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिये। दोहरीघाट के विक्ट्री इंटर कॉलेज में पहुंचकर उन्होंने वहां पर उपस्थित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासियों से मिलकर संवाद किया और आगे के विकास हेतु लोगों का सुझाव लिया। साथ ही विकास संबंधित हर कार्य को पूरा करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने शाम को आजमगढ़ के हरसिंहपुर ग्राम स्थित शीतलाधाम मंदिर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया।

rkpnews@somnath

Recent Posts

बुजुर्गों का सहारा बनें योगी सरकार — ₹100 प्रतिदिन पेंशन की मांग ने जनभावना को झकझोरा

महंगाई के दौर में असहाय वृद्ध और विधवाएं हुईं परेशान, जनता बोली — “अब सम्मान…

13 minutes ago

🕊️ मौन में सिमटी संवेदनाएँ: बरहज महाविद्यालय में पूर्व प्राचार्य डॉ. उपेंद्र प्रसाद को दी गई श्रद्धांजलि

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।ज्ञान, अनुशासन और मानवीय मूल्यों के प्रतीक रहे डॉ. उपेंद्र प्रसाद को…

4 hours ago

अमर दीपकों की स्मृति, जिन्होंने अपने कर्म से भारत का नाम रोशन किया

29 अक्टूबर का इतिहास के उनके याद में भारत का इतिहास उन महान विभूतियों से…

5 hours ago

जानिए आपका भाग्यांक क्या कहता है

🔆आज का अंक राशिफल — पंडित सुधीर तिवारी द्वारा🔆(संख्या बताए आपके दिन की दिशा) अंक…

5 hours ago

जागरूकता ही बचाव का सबसे बड़ा उपाय

विश्व स्ट्रोक दिवस 2025 (World Stroke Day 2025) हर साल 29 अक्टूबर को विश्व स्ट्रोक…

5 hours ago