संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। लोक कल्याण सेवा संस्थान, संत कबीर नगर द्वारा डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन हैसर बाजार स्थित महर्षि वाल्मीकि इंटर कॉलेज परिसर में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक गणेश चौहान एवं पूर्व सांसद अष्टभुजा प्रसाद शुक्ल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अपने संबोधन में अतिथियों ने डॉ. अंबेडकर के विचारों, उनके संविधान निर्माण में योगदान तथा सामाजिक समरसता के प्रति उनके दृष्टिकोण को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, निबंध प्रतियोगित एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर आमंत्रित विशेषज्ञ रिसोर्स पर्संस ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्ष, शिक्षा के प्रति उनके दृष्टिकोण तथा समाज के कमजोर वर्गों के लिए किए गए कार्यों को विस्तार से प्रस्तुत किया। उनके विचारों ने युवाओं को जागरूकता और समानता की ओर प्रेरित किया।
लोक कल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष अमर राय ने आगत अतिथियों, विशेषज्ञ वक्ताओं, प्रतिभागियों तथा सहयोगी संस्थाओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन संघर्ष, शिक्षा और सामाजिक न्याय का प्रतीक है। ऐसे आयोजन समाज में चेतना, समरसता और जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम हैं।
कार्यक्रम में विशेष रूप से विद्यावती देवी कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक दिनेश राय, प्रधानाचार्य बनवारी चौरसिया, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार, जगदीश मौर्य एवं जितेंद्र चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सदर तहसील में डीएम ने की जनसुनवाई,समस्याओं के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश…
कोपागंज वार्ड नंबर 1 के लोग सड़क व नाली के अभाव से भकीचड़ में गिरकर…
वर्षा के बावजूद दर्शकों में दिखा उत्साह, कला और संस्कृति की बही बयार महराजगंज(राष्ट्र की…
पद्म श्री रामदरश मिश्र के निधन पर साहित्यकार, समाजसेवियों ने जताया शोक सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की…
बिहार, जो कभी अपनी राजनीतिक चेतना, वैचारिक नेतृत्व और सामाजिक आंदोलन के लिए जाना जाता…
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन…