लखनऊ/संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी चुनावों के दृष्टिगत मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के प्रत्येक भाग में समय से अनुभाग बनाए जाएं और मतदेय स्थल के अनुरूप सूची को एक माह के भीतर शुद्ध कर लिया जाए। सूची से दोहरी प्रविष्टियां हटाने, मकान संख्या सही करने और धुंधली या मानकविहीन फोटो को बदलने के निर्देश दिए। इसके लिए मतदाताओं से फार्म-8 भरवाना अनिवार्य किया गया है।
रिणवा ने कहा कि मतदाता सूची में 18 से 19 आयुवर्ग के युवाओं की संख्या कुल मतदाताओं के अनुपात में 4–4.5 प्रतिशत होनी चाहिए, जबकि वर्तमान में यह अपेक्षाकृत कम है। ऐसे युवाओं को चिन्हित करने के लिए शिक्षा विभाग, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का सहयोग लेने को कहा गया। इसी तरह जनसंख्या के लिंगानुपात के अनुसार महिला मतदाताओं की संख्या भी बढ़ाने के निर्देश दिए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांग मतदाताओं का डेटाबेस में चिन्हीकरण कराने और 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का शतप्रतिशत सत्यापन कराने के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि चिन्हित दिव्यांग मतदाता सक्षम मोबाइल ऐप के जरिए व्हीलचेयर जैसी सुविधाओं की मांग कर सकते हैं।
निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रति मतदेय स्थल पर मतदाताओं की संख्या 1500 से घटाकर 1200 कर दी है। इससे मतदान केंद्रों पर भीड़ कम होगी और मतदाता बिना लंबा इंतजार किए अपना वोट डाल सकेंगे।
उन्होंने सभी मतदेय स्थलों पर आश्वासित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया, जिनमें स्वच्छ पेयजल, महिला व पुरुषों के लिए अलग शौचालय, पर्याप्त फर्नीचर, बिजली व्यवस्था और दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी कहा कि प्रत्येक ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ और सुपरवाइजर को सघन प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि वे अपने दायित्वों का निर्वहन प्रभावी ढंग से कर सकें।
दिनभर बंद रहीं 50 से ज्यादा दुकानें सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)शनिवार को जीएसटी गोरखपुर की विशेष…
समय से पहले शराब बिक्री का वीडियो हुआ वायरल नशे में धुत लोगों की हरकतों…
नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)चुनाव आयोग ने बड़ा निर्णय लेते हुए देश के सभी राज्यों…
RKPnews लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रदेश की राजधानी स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजधानी लखनऊ में नगर निगम मुख्यालय लालबाग पर भारतीय किसान…
कानपुर।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)अखिलेश दुबे प्रकरण में SIT की जांच की आँच अब बड़े पुलिस…