December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पूजित अक्षत घर–घर पहुंचा रहे हैं स्वयं सेवक, डेड़ लाख परिवारों में अब-तक पहुंचा

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का श्री राम जन्मभूमि नूतन विग्रह पूजित अक्षत वितरण महा अभियान के पांचवे दिन पूर्ण करते हुए डेड़ लाख परिवारों में अक्षत पहुंचा चुका है।
अक्षत वितरण संघ के जिला प्रचारक राजीव नयन, जिला अभियान प्रमुख नित्यानंद, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह, जिला कार्यवाह महेंद्र, सह जिला कार्यवाह प्रवीण त्रिपाठी, सह संपर्क प्रमुख अनिल पाल, खण्ड संघ चालक राजेंद्र, खण्ड कार्यवाह शत्रुघ्न, पौली खण्ड के कार्यवाह पीयूष, जिला पर्यावरण प्रमुख दीनानाथ पांडेय ने शुक्रवार को नाथनगर, हैसर, पौली आदि खण्डो के विभिन्न गांवों में अक्षत वितरित किया।
वहीं दूसरी ओर सह जिला संघ चालक अशोक सिंह के साथ सह प्रांत शारीरिक प्रमुख अतुल, उपेंद्र, राज कपूर, सह प्रचार प्रमुख राघवेंद्र, भोलेनाथ, रामावतार, दीपक, अश्वनी सिंह, राजन सिंह आदि टोली बनाकर अपने खण्ड के मंडलों में आने वाले गांव में अक्षत वितरण कर रहे हैं। खलीलाबाद नगर की कार्यकर्ता प्रातः 7:00 बजे से रात्रि के 8:00 तक लगातार अक्षत वितरण के कार्य में लगे हुए हैं । संघ कार्यालय पर श्री मुक्तिनाथ जी ,श्री अभिषेक जी, श्री अश्वनी पांडे जी ,श्री अजय दुबे जी, लगातार स्वयंसेवकों की कुशल छेम पूछने में लगे हुए हैं ।कार्यकर्ताओं को अक्षत चित्र कम पढ़ने पर तत्काल संघ कार्यालय से पहुंचाई जा रही है ।
ज्ञातव्य है कि जिला मुख्यालय पर पूजित अक्षत कलश आने के बाद से ही जिला प्रचारक राजीव नयन ने प्रत्येक हिंदू परिवार तक अक्षत पहुचानेे के लक्ष्य को लेकर चार संकल्प लिया है-पादुका नही पहनूंगा, बाल नहीं बनवाऊंगा, शैया पर शयन नही करूंगा तथा एक समय भोजन करूंगा।
उनके इस प्रकार के त्याग, उत्साह और समर्पण को देखकर कार्यकर्ताओं का उत्साह दोगुना हो गया है।
जिले के स्वयं सेवक अपनी दुगनी ऊर्जा लगाकर प्रभु श्री राम के अक्षत को घर-घर पहुंचने में लगे हुए हैं।