भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
विश्व हिंदू परिषद का 60 वां स्थापना दिवस 01 सितम्बर रविवार को भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के बनकटा रेलवे स्टेशन प्रांगण स्थित बनकटा बजार में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम को सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर जय श्रीराम के नारे के साथ जय घोष कर किया गया। दीप प्रज्ज्वलित वयोवृद्ध भाजपाई सभानंद पाण्डेय,राहुल प्रताप सिंह, नरेंद्र राय भाजयुमो, गुड्डडु गोस्वामी भाजपा, आचार्य सुबास यादव, विश्व हिन्दू परिषद् सहित रामजीत सिंह आदि ने किया।
प्राप्त समाचार के मुताबिक़ सभा को संबोधित करते हुए सर्व प्रथम राहुल प्रताप सिंह द्वारा संगठन के अब तक के सफर पर प्रकाश डालते हुए स्थापना से अब तक के हिन्दू हित में विश्व हिंदू परिषद द्वारा उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला एवं मजहब विशेष द्वारा हिन्दू जन मानस के प्रति नफरती उन्माद लभ जेहाद, से हिन्दू बहन बेटियों को बचाए जाने सहित जेहादी मुसलमान द्वारा कश्मीर से विस्थापित किए गए हिंदू जन मानस/परिवारों सहित अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, व अन्य देशों के हालिया हुए घटना क्रम एवं अकारण किए गए हिन्दू परिवारों के सामूहिक हत्याओं/ जघन्यता पर हिन्दू जनमानस को सजग एवं सचेत एवं जागरूक रह कर एक रहने की भी अपील किया। जबकि उसके बाद इस कार्यक्रम को अपने सम्बोधन में प्रमोद मिश्र द्वारा आपने तथ्यपूर्ण एवं तर्क सम्मत तरीके से अपना तेजस्वी एवं ओज पूर्ण भाषण देते हुए समस्त हिन्दू जन मानस के हित में कश्मीर से लेकर पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान,की बातों को विस्तार से वर्णन कर जनता के बीच में रक्खा जिस पर इनके पूरे सम्बोधन के दौरान लगातार तालियां बजती ही रहीं। उसके बाद सभा में आए अन्य अतिथियों ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर राम दास जी,दर्शन जी, मंतेसवर जी, अमरजीत जी, अरुण राम जी, ओमप्रकाश, योगेश शर्मा, आदि मंचासिन रहे।
कार्य क्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष प्रेम गुप्ता ने किया।
अन्य लोगों ने भी संबोधन में राहुल सिंह द्वारा रक्खे बातो को आगे बढ़ाते हुए अपने बातों को रक्खा।
बेंगलुरु (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को उन सेवानिवृत्त न्यायाधीशों…
जयपुर। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा के पूर्व सदस्य…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के यूजीसी–मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर (MMTTC)…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) । विद्यार्थियों की सुरक्षा, गरिमा एवं अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य…
संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश, ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ अभियान 1 से 30…
अहमदाबाद(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) वस्त्रापुर स्थित अंधजन मंडल परिसर में शनिवार को "प्रज्ञाचक्षु टेलेन्ट सर्च"…