आईसीपी सोनौली व भैरहवा का वर्चुअल शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने किया - राष्ट्र की परम्परा
August 17, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आईसीपी सोनौली व भैरहवा का वर्चुअल शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने किया

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)l आईसीपी सोनौली और भैरहवां का शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड द्वारा नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस से किया गया।
इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री ने कहा कि 09 वर्ष पूर्व मैंने भारत-नेपाल संबंधों के संदर्भ में हिट (HIT) का फार्मूला दिया था। जिसमे हाइवेज, आई-वेज और ट्रांसवेज शामिल था। 09 वर्षों में दोनों देशों ने इन क्षेत्रों में अनेक उपलब्धियां हासिल कीं, जिनमे बीरगंज आईसीपी, क्रॉस बॉर्डर पाइप लाइन, पहली भारत-नेपाल ब्रॉडगेज पाइप लाइन शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इन 09 वर्षों में भारत-नेपाल साझेदारी हिट रही और इसे सुपरहिट करने के लिए भारत और नेपाल कई नए समझौते किये हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों ने निश्चय किया है कि भारत और नेपाल के धार्मिक-सांस्कृतिक संबंध बहुत पुराने हैं और इनको अधिक मजबूती देने के लिए रामायण सर्किट की परियोजनाओं में और अधिक तेजी लाई जानी चाहिए। दोनों देश आपसी संबंधों को हिमालय जितनी बुलंदी देने के लिए कार्य करते रहेग। नेपाल के प्रधानमंत्री ने अपने पिछले तीन दौरों का उल्लेख करते हुए भारत के साथ नेपाल के सदियों पुराने संबंधों की चर्चा की। उन्होंने अपने स्वागत के लिए आभार भी व्यक्त किया तथा कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का आर्थिक विकास उल्लेखनीय है और इसके लिए प्रधानमंत्री बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने आईसीपी, इनलैंड व ड्राई पोर्ट व्यापार व कनेक्टिविटी के लिए महत्वपूर्ण हैं। इससे पूर्व आईसीपी सोनौली के शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत पंकज चौधरी केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री, विधायकगण व अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत पौधरोपण कर की गयी। वित्त राज्यमंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने आईसीपी के मॉडल का अवलोकन किया और इसके बारे निदेशक लैंड पोर्ट अथॉरिटी जी.एस. संधू से जानकारी ली।

इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित भारत व नेपाल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि आईसीपी के बन जाने से दोनों देशों के बीच संबंधों, व्यापार व अन्य सकारात्मक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इससे दोनों देशो के बीच आवागमन में समय की बचत भी होगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से जनपद के साथ-साथ क्षेत्र व प्रदेश के विकास को भी गति मिलेगी । इससे पूर्व सचिव लैंड पोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया श्विवेक कुमार ने स्वागत उद्बोधन करते हुए कहा कि आईसीपी दोनों देशों के बीच आवागमन को सरल तो करेगा ही, यह दोनों देशों के बीच आपसी रिश्तों में प्रगाढ़ता लाने का भी काम करेगा। उन्होंने एल.पी.ए.आई. के कार्यों की चर्चा करते हुए भारत के विकास में इसके योगदान के बारे में भी बताया।

इससे पूर्व भारत-नेपाल सहयोग,एलपीए आई और आईसीपी पर लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन एग्जीक्यूटिव एडमिन आर.के. दीक्षित ने किया जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, एसएसबी डीआइजी राजीव राना, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ, सीडीओ रूपंदेही (नेपाल) भरत मणि पांडेय, एसपी रूपंदेही भरत बहादुर बीका, एडीएम महराजगंज डॉ. पंकज कुमार वर्मा, विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी, विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, विधायक फरेंदा वीरेंद्र चौधरी, विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, एलपीएआई निदेशक जीएस संतु, एलपीएआइ सेक्रेट्री विवेक वर्मा, कमांडेंट वरुण कुमार, कस्टम चीफ भैरहवा नेपाल मनीराम पौडेल, डीयूडीबीसी विदुर खड़का, एसडीएम नौतनवा मुकेश कुमार सिंह, तहसीलदार अरविंद कुमार, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव मौजूद रहे।