महिला हिंसा पूरे समाज के विकास में बाधा – डा. संतोष त्रिपाठी

महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर निकली जागरुकता रैली

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )।महिला हिंसा उन्मूलन दिवस (25 नवम्बर) के अवसर पर ग्रामीण विकास संस्थान, हथिनी मऊ द्वारा “हमारी बेटियां हमारा गौरव” कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के रतनपुरा ब्लॉक के मानिकपुर और साहुपुर ग्राम पंचायत में एक जागरूकता रैली का सफल आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं किशोरियों के प्रति होने वाली विभिन्न प्रकार की हिंसा के प्रति समुदाय को संवेदनशील बनाना तथा सुरक्षित, समान व सम्मानजनक माहौल के निर्माण का संदेश देना था।
रैली में परियोजना से जुड़े किशोरी समूह, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, स्थानीय शिक्षकों, समुदाय नेतृत्वकर्ताओं तथा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां लेकर तथा नारे लगाकर बाल-विवाह, घरेलू हिंसा, लैंगिक भेदभाव, यौन उत्पीड़न आदि के विरुद्ध आवाज उठाई और “नारी सम्मान – देश का मान”, “हिंसा मुक्त समाज – सबका अधिकार” जैसे सन्देशों के माध्यम से जन-जागरूकता फैलायी। इस अवसर पर संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक डॉ संतोष कुमार त्रिपाठी ने कहा कि महिला हिंसा किसी एक परिवार या समुदाय की नहीं, बल्कि पूरे समाज के विकास की राह में बड़ी बाधा है। उन्होंने बताया कि “हमारी बेटियां हमारा गौरव” कार्यक्रम के माध्यम से संस्थान क्षेत्र की किशोरियों व महिलाओं के लिए शिक्षा, सुरक्षा, आत्मरक्षा, नेतृत्व विकास एवं कानूनी जागरूकता से जुड़ी गतिविधियाँ नियमित रूप से संचालित कर रहा है, जिससे वे अपने अधिकारों को पहचानकर हिंसा के विरुद्ध निर्भीक होकर आवाज उठा सकें।रैली का समापन सामुदायिक सभा एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने घर, मोहल्ले और गाँवों में महिला हिंसा के किसी भी रूप को न तो सहन करेंगे और न ही अनदेखा होने देंगे। सभा में उपस्थित लोगों से हेल्पलाइन नंबरों, कानूनी प्रावधानों और सरकारी व गैर-सरकारी सहायता सेवाओं की जानकारी साझा की गई, ताकि जरूरत पड़ने पर पीड़ित महिलाएं एवं किशोरियां समय पर मदद प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर संस्थान से कार्यक्रम प्रबंधक अर्शी फातिमा एवं सचिव सहायक फरहीन, फैजान , पूजा,अंजली, नीतू, उम्मे साहिबा तथा पूजा राजभर उपस्थित रहीं।

rkpnews@somnath

Recent Posts

जिलाधिकारी ने एएसडी वोटर्स की सूची राजनीतिक दलों के अध्यक्षों/प्रतिनिधियों को कराई उपलब्ध

11 एवं 12 दिसंबर को समस्त बूथ लेवल अधिकारी एएसडी वोटर्स की सूची बीएलए को…

2 minutes ago

ग्रामीणों को मिलेगा आधुनिक खेती का ज्ञान: आगरा में शुरू होगा किसान पाठशाला अभियान

आगरा, (राष्ट्र की परम्परा)जनपद के किसानों को आधुनिक खेती की तकनीक से जोड़ने के उद्देश्य…

14 minutes ago

जिलाधिकारी ने एएसडी वोटर्स की सूची राजनीतिक दलों के अध्यक्षों/प्रतिनिधियों को कराई उपलब्ध

11 एवं 12 दिसंबर को समस्त बूथ लेवल अधिकारी एएसडी वोटर्स की सूची बीएलए को…

22 minutes ago

शहीदों के परिजनों के सहयोग हेतु शुरू हुआ झण्डा दिवस अभियान

आगरा, (राष्ट्र की परम्परा) सशस्त्र सेना झण्डा दिवस आगरा 2025 का शुभारंभ आज जिलाधिकारी अरविन्द…

27 minutes ago

बेकाबू ट्राले ने बारात की 7 गाड़ियों को रौंदा, चीख-पुकार मची… 20 से ज्यादा लोग घायल

करनाल/हरियाणा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। खुशियों से भरी बारात कुछ ही पलों में मातम में…

28 minutes ago