बहराइच ( राष्ट्र की परम्परा) विकास खंड नवाबगंज (बाबागंज) के अंतर्गत ग्राम पंचायत पचपकड़ी जो अब नगर पंचायत रुपईडीहा में शामिल हो चुका है। इस ग्राम पंचायत के मजरा बड़ा पोखरा में इंडिया मार्का हैंण्ड पंप के कई नल खराब पड़े हैं। जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत रुपईडीहा का नवसृजन गांव बड़ा पोखरा गांव में मिलन कौलिक घर के सामने सड़क पर लगा इण्डिया मार्का हैंण्ड पम्प कईयों वर्षों से खराब पड़ा है। जिससे ग्रामीण बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। यही नहीं नल खराब होने के पशुओं को भी पानी नहीं मिल पा रहा है। पशुओं को पानी पिलाने के लिए दूर से पानी लाना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीणों को काफी कठनियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार लवकुश के घर के निकट लगे इण्डिया मार्का हैंडपंप भी कई वर्षों से खराब पड़ा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार सम्बन्धित अधिकारियों से हैण्ड पम्प ठीक कराये जाने की मांग किया परन्तु आज तक कोई अधिकारी देखने तक नहीं पहुंचा। जबकि प्रत्येक वित्तीय वर्ष में उक्त ग्राम पंचायत में लाखों रुपये हैण्ड पंम्पों के मरम्मत व रिबोर के नाम पर फर्जी भुक्तान कर बंदरबांट किया जाता रहा है। इस संबंध में ग्राम पंचायत पचपकरी के बड़ा पोखरा निवासी बदलू राम तिवारी, लिखनदार, गज्जर, हंसराम, मुरली कौलिक, बदलू कौलिक व गरीबे कौलिक आदि दर्जनों लोगों ने बताया है कि मिलन कौलिक के घर के पास जो हैण्ड पम्प लगा है उस स्थान पर पानी निकलने के लिए नाली का निर्माण नहीं कराया गया है जिससे नल का सारा पानी सड़क पर भर जाता है। ऐसे में लोगों को सड़क पर निकलना दुश्वार हो जाता है आने जाने वाले राहगीर भी कीचड़ में गिर कर घायल हो जाते हैं। इन ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया है कि उस स्थान पर पहले नाली निर्माण कराकर तभी हैण्ड पम्प को ठीक कराया जाये ताकि नल का पानी सड़क पर न बहे। इसी प्रकार लवकुश के घर के निकट लगे हैण्ड पम्प को ठीक कराया जाये जिससे ग्रामीणों को पेयजल की परेशानी से जूझना न पड़े। इस भीषण गर्मी में गांव के कई हैण्ड पम्प खराब होने से इंसान तो इंसान पशु पक्षी भी पानी के लिए बेहाल है।
मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश" बहराइच (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बहराइच जिले…
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर गढ़िया रगीन , भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल…
सरयू में जल भर शुरू किया अखण्ड हरि कीर्तन, आज महाप्रसाद का आयोजन बरहज/देवरिया(राष्ट्र की…
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 27 अक्टूबर,2025 से 02 नवम्बर,2025 तक…
सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l चकखान गांव में बुधवार को बकरी के बच्चे को लेकर हुआ…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत…