
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु डीएम ने की समीक्षा बैठक
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 25, 26 एवं 27 मार्च को जनपद स्तर पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस आयोजन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों और सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित लोककल्याणकारी योजनाओं और विकास परियोजनाओं की जानकारी जनसामान्य तक पहुँचाना आवश्यक है, ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ प्राप्त कर सकें। इस त्रिदिवसीय आयोजन का शुभारंभ 25 मार्च को जनपद मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। महाकुंभ प्रयागराज 2025 पर केंद्रित एक अन्य लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा तथा केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन होगा। विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा भी जनपद स्तर पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें जनता को योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
केंद्र सरकार के दस वर्ष एवं प्रदेश सरकार के आठ वर्षों की अवधि में जनपद में लोकार्पित एवं शिलान्यास की गई समस्त परियोजनाओं की विशेष प्रदर्शनी भी इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगी। तीन दिवसीय मेले के दौरान हर दिन अलग-अलग विषयों पर आधारित विचार गोष्ठियों और संवाद सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रतिष्ठित विशेषज्ञों, सरकारी अधिकारियों और संबंधित क्षेत्र के अनुभवी व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। किसान समृद्धि, महिला सशक्तिकरण, अवसंरचना विकास, युवा और रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी, व्यापार एवं उद्योग तथा समाज कल्याण से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी। विचार सत्रों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित भी किया जाएगा। प्रत्येक दिन दो सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनके अंतराल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का भी व्यापक लाभ वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ऋण / टूलकिट योजना, प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना और मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को इनका लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, जनपदीय बैंकर्स कमेटी के सहयोग से ऋण मेले और रोजगार मेलों का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे युवाओं को स्वरोजगार और नौकरी के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा सकें। जनपद में पिछले आठ वर्षों में हुए निजी निवेश और औद्योगिक परियोजनाओं की प्रगति को भी प्रदर्शनी में दिखाया जाएगा। ऑपरेशन कायाकल्प, प्रोजेक्ट अलंकार और नकलविहीन परीक्षाओं के आयोजन, जेई/एईएस उन्मूलन जैसी सफल योजनाओं को भी प्रदर्शनी में प्रमुखता से स्थान दिया जाएगा। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में महिला सुरक्षा, सेल्फ डिफेंस और एंटी-रोमियो स्क्वाड से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम होंगे। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, बीसी सखियों और अन्य लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष चिकित्सा स्टॉल भी लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री पोषण मिशन के अंतर्गत लाभार्थियों का पंजीकरण किया जाएगा और उन्हें योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
मिशन श्रमिक कल्याण के तहत जनपद के सभी विकास खंडों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रमिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। प्रवासी और स्थानीय श्रमिकों के लिए सुरक्षा योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा, सभी गौ-आश्रय स्थलों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
शहरी क्षेत्रों में व्यापार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मिशन व्यापारी कल्याण के तहत नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में व्यापारियों और लघु उद्यमियों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना जैसी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी और ठेला व्यापारियों को भी लाभ दिया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय, डीईएसटीओ मृत्युंजय चतुर्वेदी, जिला सूचना अधिकारी शांतनु कुमार श्रीवास्तव, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
आस्था और आधुनिकता का संगम
पथरदेवा में होगी सपा की मासिक बैठक आज
बाजार गए व्यक्ति की बाइक अज्ञात चोरों ने किया गायब