सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर खाद दुकानदार उनकी जेब पर सीधा डाका डाल रहे हैं। क्षेत्र के भुजैनिकभार स्थित कादिरी खाद भंडार पर यूरिया की बोरी सरकारी रेट से अधिक रुपये में बेचे जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीण किसानों कनिक राम, राम पडित, सुभाष, मुस्ताक और उमेश ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इसकी शिकायत एडीओ (कृषि) रणधीर सिंह से की। तो तत्काल खाद वितरण पर रोक लगा दी गई। लेकिन किसानों का कहना है कि उसी रात गोदाम का पूरा स्टॉक गायब कर दिया गया। उनका आरोप है कि इस खेल में दुकानदार के साथ विभागीय मिलीभगत भी शामिल है। किसानों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि एक तरफ सरकारी समितियों और गोदामों पर खाद के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगती हैं, कई बार पूरा दिन खड़े रहने के बावजूद खाद नहीं मिल पाती, वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट दुकानों पर खुलेआम कालाबाजारी कर मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। इससे किसानों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।
प्रशासन से किसानों ने मांग की है कि ऐसे खाद माफियाओं पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में किसानों के साथ इस तरह की लूट न हो सके।
इस संबंध में जब उपजिलाधिकारी उतरौला अभय सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि संबंधित दुकानदार के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एसडीएम ने कहा कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो दुकानदार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।।
तरकुलवा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के मुंडेरा बाबू गांव में मंगलवार की रात एक पारिवारिक…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में 31 अक्टूबर को मौसम का मिज़ाज एक…
🌠 कुशीनगर के आसमान में गूंजा “जय विज्ञान” — भारत के युवा वैज्ञानिकों ने मॉडल…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों के…
सोशल मीडिया पर एक महिला यात्री का गुस्से से भरा वीडियो तेजी से वायरल हो…