नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय सेना में अधिकारी बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा (CDS-I) 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही लिखित परीक्षा, SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट जैसे सभी चरणों को पार करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। आयोग द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में कुल 535 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है।
पुरुषों के साथ महिलाओं का भी शानदार प्रदर्शन
CDS-I 2025 के फाइनल रिजल्ट में 473 पुरुष और 62 महिला उम्मीदवार सफल रही हैं। चयनित अभ्यर्थियों को भारतीय सेना के ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) के विभिन्न कोर्स में प्रवेश मिलेगा। यह चयन 123वां शॉर्ट सर्विस कमीशन (पुरुष) और 37वां शॉर्ट सर्विस कमीशन (महिला, नॉन-टेक्निकल) कोर्स के लिए किया गया है।
SSB इंटरव्यू और मेडिकल के बाद तैयार हुई मेरिट
UPSC ने स्पष्ट किया है कि फाइनल रिजल्ट रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा लिए गए इंटरव्यू और मेडिकल जांच के बाद तैयार किया गया है। SSB इंटरव्यू में उम्मीदवारों की नेतृत्व क्षमता, व्यक्तित्व, मानसिक मजबूती और टीमवर्क का मूल्यांकन किया गया, जबकि मेडिकल टेस्ट में शारीरिक फिटनेस की जांच की गई।
चयन अभी प्रोविजनल
आयोग ने यह भी बताया कि सभी चयन प्रोविजनल हैं। सेना मुख्यालय द्वारा उम्मीदवारों के जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता और अन्य दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। किसी भी स्तर पर त्रुटि पाए जाने पर उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।
CDS-I 2025 फाइनल रिजल्ट कैसे चेक करें
मकर संक्रांति 2026: लखनऊ और उत्तर प्रदेश में पतंगों के संग परंपरा, उत्सव और ज़िम्मेदारी…
इतिहास की तारीखों में छिपे निर्णायक मोड़: युद्ध, संधि और साम्राज्यों का उदय-पतन इतिहास केवल…
14 जनवरी: इतिहास में अमर हुए महान व्यक्तित्व, जिनका जन्म बदला भारत और दुनिया का…
🔮 अंक राशिफल 14 जनवरी 2026: आज आपका मूलांक बदलेगा किस्मत की चाल? पंडित सुधीर…
आज का संपूर्ण हिंदू पंचांग (14/01/2026)वार: बुधवारतिथि: माघ कृष्ण पक्ष एकादशी (शाम 05:53 PM तक),…
गोंदिया - भारत में आवारा कुत्तों का मुद्दा कोई नया नहीं है,लेकिन 13 जनवरी 2026…