गंगा में नावों से असुरक्षित सफर: बच्चों को नहीं मिल रहे लाइफ जैकेट, पर्यटकों से मनमाना किराया वसूली

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)। काशी आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों की सुरक्षा गंगा में नाव संचालन के दौरान गंभीर खतरे में दिखाई दे रही है। नाव मालिक जहां एक ओर पर्यटकों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं, वहीं सुरक्षा मानकों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। हालात यह हैं कि करीब 35 से 40 प्रतिशत पर्यटकों को लाइफ जैकेट तक नहीं दिए जा रहे, जबकि बच्चों के लिए किसी भी नाव पर अलग साइज की लाइफ जैकेट की व्यवस्था नहीं है।

नए साल से पहले वाराणसी में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है और अधिकांश पर्यटक गंगा घाटों पर नाव की सैर कर रहे हैं। इसी क्रम में अस्सी, नमो, ललिता, दशाश्वमेध और पंचगंगा घाटों पर की गई पड़ताल में सुरक्षा और व्यवस्था की कई गंभीर खामियां सामने आईं।

क्षमता से अधिक सवारियां, सुरक्षा से समझौता

ज्यादातर घाटों से चलने वाली नावों में निर्धारित क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाया जा रहा है। कई जगहों पर पर्यटकों को सीढ़ियों से हाथ पकड़कर नाव तक पहुंचाया गया, जिससे फिसलने और हादसे का खतरा बना रहा।

लाइफ जैकेट की गुणवत्ता पर सवाल

पंचगंगा घाट सहित कई स्थानों पर नावों में रखे गए लाइफ जैकेट फटे, बेहद पुराने और खराब हालत में पाए गए। कई जैकेट के बेल्ट टूटे हुए हैं और उनमें रिफ्लेक्टिव टेप भी नहीं लगे हैं। कोहरे के मौसम में नावों पर रेडियम पट्टी न होने से दुर्घटना की आशंका और बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें – बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म: नकाबपोश युवक पर आरोप, दो घंटे जंगल में बेहोश पड़ी रही पीड़िता

बच्चों के लिए कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं

राम घाट और अन्य घाटों पर साफ देखा गया कि बच्चों के लिए अलग साइज की लाइफ जैकेट उपलब्ध नहीं हैं। कुछ नाविकों ने तो यात्रियों को बिना लाइफ जैकेट के ही नाव में बैठा लिया।

किराया वसूली में भी मनमानी

नाव किराए को लेकर भी अनियमितताएं सामने आईं।

• दशाश्वमेध घाट पर प्रति यात्री 300 से 500 रुपये वसूले गए।

• नमो घाट से अस्सी घाट तक प्रति व्यक्ति 500 रुपये लिए गए, जबकि

• नगर निगम द्वारा तय किराया 375 रुपये है।

• नाव बुकिंग में भी मनमानी दरें वसूली जा रही हैं।

हादसे का बना हुआ है खतरा

कोहरे, ओवरलोडिंग, खराब लाइफ जैकेट और सुरक्षा नियमों की अनदेखी के चलते गंगा में नाव संचालन किसी बड़े हादसे को दावत देता नजर आ रहा है। ऐसे में प्रशासनिक निगरानी और सख्त कार्रवाई की जरूरत महसूस की जा रही है, ताकि पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

ये भी पढ़ें – http://पंचायत मतदाता सूची में जीवित मतदाताओं को किया साजिश के तहत विलोपित – राकेश सिंह

Karan Pandey

Recent Posts

सुबह-सुबह सड़कों पर दिखी पुलिस की सक्रियता, देवरिया में चला सघन मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद देवरिया में कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने तथा आम…

5 minutes ago

जब गणेश ने पराक्रम को हराया: बुद्धि का शास्त्रोक्त महासंग्राम

“गणेश: बुद्धि का महासंग्राम – जब विघ्नहर्ता ने ब्रह्मांड को सिखाया विवेक का शास्त्र” 🕉️…

50 minutes ago

असलहा सटाकर सर्राफा कारोबारी से लाखो के सोने व चांदी के जेवरात की छिनैती

पिडवल मोड़ से दुकान बंद कर कोपागंज घर वापस लौट रहे थे कारोबारी मऊ (…

1 hour ago

ॐ : एक नाद, जिसमें समाई है सृष्टि की सम्पूर्ण चेतना

जहां ध्वनि मौन में विलीन होकर साधना का परम लक्ष्य बन जाती है कैलाश सिंह…

1 hour ago

शांति, साधना और शिल्पकला का संगम: उदयगिरि खंडगिरि गुफाओं की विशेष रिपोर्ट

जब करे ओडिसा की यात्रा एक बार जरूर जाए उदयगिरि–खंडगिरि की गुफाएं: ओडिशा की धरती…

3 hours ago

मकर संक्रांति: सूर्य की गति, संस्कृति की चेतना

नवनीत मिश्र भारतीय सभ्यता प्रकृति, खगोल और जीवन के आपसी संतुलन पर आधारित रही है।…

3 hours ago