अहमदाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद में आयोजित दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया और गोटा वार्ड में निर्मित नए शहरी स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया।
मां के नाम पौधारोपण का संदेश शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घाटलोदिया वार्ड स्थित आयुष्मान वन में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) की इस पहल का उद्देश्य लोगों को अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करना है। शाह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ यह अभियान मातृ सम्मान की भावना को भी आगे बढ़ाता है।
3.84 करोड़ से निर्मित आधुनिक स्वास्थ्य केंद्र गृह मंत्री ने इसके बाद गोटा वार्ड में 3.84 करोड़ रुपये की लागत से बने शहरी स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह केंद्र आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पीएम-जय (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) कार्ड, आभा कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना जैसी योजनाओं की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
मातृ-शिशु एवं महिला स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान यह केंद्र गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और महिलाओं से जुड़ी बीमारियों के निदान व उपचार की सुविधाएं प्रदान करेगा। इसके अलावा नवजात शिशुओं व बच्चों के लिए बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा जांच, उपचार और टीकाकरण सेवाएं भी यहां उपलब्ध होंगी।
गंभीर व संचारी रोगों की जांच-उपचार स्वास्थ्य केंद्र में सभी संचारी रोगों का त्वरित निदान व उपचार, साथ ही रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की जांच और रेफरल की सुविधा भी सुनिश्चित की जाएगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर शाह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर गुजरात की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश" बहराइच (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बहराइच जिले…
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर गढ़िया रगीन , भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल…
सरयू में जल भर शुरू किया अखण्ड हरि कीर्तन, आज महाप्रसाद का आयोजन बरहज/देवरिया(राष्ट्र की…
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 27 अक्टूबर,2025 से 02 नवम्बर,2025 तक…
सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l चकखान गांव में बुधवार को बकरी के बच्चे को लेकर हुआ…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत…