कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, कुशीनगर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाल विवाह के दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा करते हुए छात्राओं को इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।जिला प्रोबेशन अधिकारी डी.सी. त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम में हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन टीम के डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर श्री नलिन सिंह ने बाल विवाह को सामाजिक कुरीति बताते हुए इसके शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों की जानकारी दी।चाइल्ड हेल्पलाइन से मानस मिश्रा ने बताया कि यदि कहीं भी कम उम्र में विवाह (लड़का–21 वर्ष, लड़की–18 वर्ष से कम) की जानकारी मिले तो उसकी सूचना अनिवार्य रूप से चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दें।कार्यक्रम में जेंडर स्पेशलिस्ट श्रीमती प्रीती सिंह ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं—निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) की जानकारी दी। वहीं वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर श्रीमती रीता यादव एवं जेंडर स्पेशलिस्ट श्रीमती बंदना कुशवाहा ने विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1098, 181, 1090, 112, 108 एवं 102 की उपयोगिता के बारे में बताया।कार्यक्रम में सेंटर प्रभारी विभाकर मिश्रा सहित सैकड़ों प्रशिक्षु अभ्यर्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर श्री नलिन सिंह द्वारा उपस्थित प्रशिक्षुओं एवं स्टाफ को बाल विवाह न करने की शपथ दिलाकर किया गया। साथ ही अपील की गई कि बाल विवाह से संबंधित किसी भी सूचना को 1098 या 112 पर देकर अभियान को सफल बनाएं।कुशीनगर ने ठाना है, बाल विवाह मुक्त जनपद बनाना है।
ईरान में 28 दिसंबर से जारी भीषण विरोध प्रदर्शनों के बीच हालात लगातार गंभीर होते…
नगर निकाय चुनावों में सियासी संकेत: फडणवीस बोले— एनसीपी के दोनों गुटों के साथ आने…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पोंगल पर्व से…
मुजफ्फरपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े हुई…
लालू-तेज प्रताप की सियासी मुस्कान, दही-चूड़ा भोज में दिखा नया राजनीतिक संदेश पटना (राष्ट्र की…