ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने पर हुआ विस्तृत मार्गदर्शन
बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)l पंचायत राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों की स्वयं की आय (OSR) विकसित करने के उद्देश्य से ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सचिवों का दो दिवसीय प्रशिक्षण होटल शेहरान, निकट सुमैया माल, बहराइच में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला पंचायत राज अधिकारी चंद्रभान सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रशिक्षण के दौरान वरिष्ठ फैकल्टी, डीपीआरसी भिनगा-श्रावस्ती बृजेश कुमार पाण्डेय ने प्रतिभागियों को आय के विभिन्न स्रोतों की जानकारी देते हुए कहा कि 1500 से कम आबादी वाली ग्राम पंचायत जितनी स्वयं की आय अर्जित करेगी, उसका पाँच गुना अनुदान सरकार प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सरकार परिवार की फैमिली आईडी बनाने पर जोर दे रही है, जिससे योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक आसानी से पहुँच सके। यह 12 अंकों की डिजिटल आईडी होगी, जिसमें पूरे परिवार का डेटा शामिल रहेगा, जिससे डुप्लीकेसी और धोखाधड़ी रुक सकेगी।
मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार बाजपेई ने ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने के व्यावहारिक उपाय बताए। उन्होंने कहा कि पंचायतें खाली पड़ी भूमि पर नर्सरी स्थापित कर, तालाबों का पट्टा देकर, तालाब किनारे सामुदायिक गतिविधियाँ संचालित कर, गौशाला से प्राप्त गोबर से जैविक खाद तैयार कर तथा पंचायत में सीएससी/आधार सेवा केंद्र की सुविधा उपलब्ध कराकर आय अर्जित कर सकती हैं। पंचायत क्षेत्र में दुकानों की स्थापना भी आय का अच्छा स्रोत बन सकती है।
मास्टर ट्रेनर आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पंचायत में कर एवं गैर-कर लागू करने से पहले आमजन को जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पंचायत को परिवारों की आर्थिक स्थिति के आधार पर ही कर निर्धारण करना चाहिए। सेवा शुल्क लेते समय पारदर्शिता बनाए रखना तथा गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि पंचायत भवनों पर संचालित सीएससी केंद्र भी आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की समुचित व्यवस्था इंटको कंपनी द्वारा की गई। कंपनी के जिला समन्वयक पंकज मौर्या सहित अन्य प्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद रहे।
हर घर जल योजना में लापरवाही: खोदी सड़क के मरम्मत न होने से लोग परेशान…
लेखक – चंद्रकांत सी पूजारी, गुजरा बिहार विधानसभा चुनाव–2025 के नतीजों ने जहाँ एनडीए को…
गोंदिया-वैश्विक स्तरपर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के बीच दिनांक…
भारत का इतिहास केवल वीरगाथाओं, उपलब्धियों और महत्त्वपूर्ण घटनाओं से ही नहीं बनता, बल्कि उन…
बच्चों का मन जितना कोमल होता है, उतना ही ग्रहणशील भी। इसी वजह से छोटी…
1815 – यूरोपीय शक्तियों का ऐतिहासिक गठबंधनयूरोप में स्थायी शांति स्थापित करने के उद्देश्य से…