टीएससीटी देगी दिवंगत शिक्षक शाहनवाज अहमद के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के सीयर ब्लॉक स्थित जीएमएएम इंटर कॉलेज, बिल्थरारोड के दिवंगत शिक्षक शाहनवाज अहमद के परिवार को टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) की ओर से लगभग 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह सहायता उनकी पत्नी इशरत जहाँ को दी जाएगी। शाहनवाज अहमद का निधन 15 दिसंबर 2024 को हार्ट अटैक के कारण हो गया था।

रविवार देर शाम टीएससीटी के पदाधिकारी दिवंगत शिक्षक के पिपरौली बड़ागांव स्थित आवास पर पहुंचे और सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं। सोमवार से प्रदेशभर के सदस्यों द्वारा उनके बैंक खाते में अंशदान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो 25 दिसंबर तक जारी रहेगी।

चार लाख से अधिक सदस्यों वाली सशक्त शिक्षक संस्था

टीचर्स सेल्फ केयर टीम प्रदेश की एक सशक्त संस्था है, जो शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हितों के लिए कार्य करती है। संस्था के प्रदेशभर में चार लाख से अधिक सदस्य जुड़े हुए हैं। संगठन का मुख्य उद्देश्य किसी सदस्य के असामयिक निधन की स्थिति में उसके परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करना है।

इस माह 20 परिवारों को मिलेगी सहायता

टीएससीटी द्वारा इस माह प्रदेश के 20 दिवंगत सदस्यों के परिवारों को सहायता दी जा रही है, जिसमें शाहनवाज अहमद की पत्नी का नाम भी शामिल है। अनुमान के मुताबिक लगभग 80 प्रतिशत सदस्य, यानी करीब 3 लाख 25 हजार लोग, प्रत्येक परिवार के लिए 15 रुपये 50 पैसे का योगदान करेंगे। इससे हर परिवार को लगभग 50 लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें – दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कोहरे का कहर: 20 वाहन टकराए, CISF इंस्पेक्टर की मौत; 5 घायल

संगठन ने परिजनों को बंधाया ढांढस

रविवार को टीएससीटी की जिला टीम दिवंगत शिक्षक के घर पहुंची और परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद ने फोन पर इशरत जहाँ से बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर जिला संयोजक सतीश सिंह, जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर पासवान, जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता सहित कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

अब तक सैकड़ों परिवारों को मिला सहयोग

उल्लेखनीय है कि टीएससीटी अब तक जिले के सात दिवंगत शिक्षक और शिक्षामित्रों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान कर चुकी है। वहीं प्रदेश स्तर पर 456 परिवार इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। संस्था की यह पहल शिक्षक समाज में एकजुटता, सहयोग और मानवीय संवेदना का सशक्त उदाहरण पेश कर रही है।

ये भी पढ़ें – तेज रफ्तार का कहर: ढेसो पुल के पास बोलोरो झोपड़ी में घुसी, युवक की मौत, चालक की हालत नाजुक

Karan Pandey

Recent Posts

भारतीय राजनीति के अजातशत्रु भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी

नवनीत मिश्र भारतीय राजनीति के इतिहास में कुछ ऐसे नेता आए हैं, जिनका व्यक्तित्व और…

53 minutes ago

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की…

1 hour ago

यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती, 128 वाहनों का ई-चालान, एक वाहन सीज

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य…

1 hour ago

सांसद खेल स्पर्धा 2025 का उद्घाटन

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार निषाद ने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा-2025 का…

1 hour ago

चोरी के वाहन से शराब तस्करी करते तीन गिरफ्तार

206 लीटर अवैध शराब व फर्जी नंबर प्लेट बरामद देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जनपद में…

2 hours ago

अटल जन्म शताब्दी की पूर्व संध्या पर बस्ती में दीपोत्सव, स्वच्छता अभियान व श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

बस्ती (राष्ट्र की परम्परा) देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी…

2 hours ago