न्यूयार्क (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से चला आ रहा व्यापार युद्ध अब नए मोड़ पर पहुंचता दिखाई दे रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार को एक अहम बातचीत करने वाले हैं। इस चर्चा का मुख्य मुद्दा सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक और दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध होंगे।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों देशों के अधिकारियों ने इस सप्ताह एक फ्रेमवर्क समझौते पर सहमति बनाई है। इसके तहत टिकटॉक के अमेरिकी ऑपरेशन्स को अमेरिकी कंपनियों के एक समूह को बेचा जा सकता है। अगर यह सौदा पूरा होता है तो इसे अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में एक “दुर्लभ सफलता” माना जाएगा, क्योंकि टिकटॉक का विवाद कई सालों से दोनों देशों के बीच तनाव की वजह बना हुआ था।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/cm-yogi-to-visit-noida-ghaziabad-today-will-participate-in-trade-shows-and-book-release-programs/
ट्रंप ने गुरुवार को बयान दिया, “जैसा कि आप जानते हैं, मैं टिकटॉक और व्यापार पर शुक्रवार को राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत करने वाला हूं। हम इन सभी मुद्दों पर समझौते के बहुत करीब हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि चीन के साथ उनके संबंध “बहुत अच्छे” हैं। साथ ही ट्रंप ने यह संकेत भी दिया कि अगर यूरोपीय देश चीन पर ज्यादा शुल्क लगाएं, तो रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।
हालांकि, चीन की ओर से अभी तक किसी शिखर वार्ता या फोन कॉल की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वाशिंगटन स्थित चीनी दूतावास के अधिकारी लियू पेंग्यू ने कहा कि राष्ट्राध्यक्षों की कूटनीति, चीन-अमेरिका संबंधों को रणनीतिक दिशा देने में अहम भूमिका निभाती है।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/a-7-8-magnitude-earthquake-struck-russias-kamchatka-triggering-a-tsunami-alert-but-preventing-major-damage/
इसी बीच, अमेरिकी थिंक टैंक स्टिमसन सेंटर के चीन कार्यक्रम निदेशक सन यून ने कहा कि दोनों पक्षों की इच्छा शिखर सम्मेलन आयोजित करने की है, क्योंकि इससे व्यापार समझौते और अन्य विवादित मुद्दों के समाधान की संभावना बढ़ेगी।
भारत-रूस-चीन की नजदीकियों और अमेरिका पर बढ़ते दबाव के बीच ट्रंप का यह कदम कूटनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। अब देखना होगा कि शुक्रवार की यह बातचीत क्या व्यापार युद्ध के अंत और नए समीकरणों की शुरुआत का रास्ता खोलती है।
EDIT INTO SEO FRIENDYL
“गणेश: बुद्धि का महासंग्राम – जब विघ्नहर्ता ने ब्रह्मांड को सिखाया विवेक का शास्त्र” 🕉️…
पिडवल मोड़ से दुकान बंद कर कोपागंज घर वापस लौट रहे थे कारोबारी मऊ (…
जहां ध्वनि मौन में विलीन होकर साधना का परम लक्ष्य बन जाती है कैलाश सिंह…
जब करे ओडिसा की यात्रा एक बार जरूर जाए उदयगिरि–खंडगिरि की गुफाएं: ओडिशा की धरती…
नवनीत मिश्र भारतीय सभ्यता प्रकृति, खगोल और जीवन के आपसी संतुलन पर आधारित रही है।…
14 जनवरी के ऐतिहासिक निधन: मुनव्वर राणा, सुरजीत सिंह बरनाला और एडमंड हैली — साहित्य,…