लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजधानी के चौक कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अशरफाबाद में रविवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। कपड़ा कारोबारी शोभित (48) ने कथित तौर पर पत्नी सुचिता (45) और बेटी ख्याति (16) के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई, तो घर में कोहराम मच गया।
तीनों के शव फ्लैट के अंदर पड़े मिले और उनके मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की। मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कर्ज से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात लिखी गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक शोभित राजाजीपुरम में कपड़े की दुकान चलाते थे और काफी समय से कर्ज के बोझ तले दबे हुए थे। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जरूरी साक्ष्य जुटाए। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।
स्थानीय लोगों में इस हृदयविदारक घटना को लेकर शोक की लहर है। आस-पड़ोस के लोगों का कहना है कि शोभित का परिवार मिलनसार था और किसी को अंदाजा नहीं था कि वे इतनी बड़ी परेशानी से गुजर रहे हैं।
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज राज्य…
नई दिल्ली/इस्लामाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान…
नवनीत मिश्र भारतीय गणित परंपरा को वैश्विक पहचान दिलाने वाले महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। आयुष चिकित्सा पद्धतियों को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में…
आनंद विहार–आरा ट्रेन में कथित धनउगाही का वीडियो वायरल, पुलिस व टीटी की भूमिका पर…
22 दिसंबर : इतिहास के पन्नों में दर्ज बदलाव, संघर्ष और सृजन की अमिट गाथा…