पत्रकार के साथ राहजनी, जान से मारने की कोशिश

अप्रिय घटना के इंतजार में सलेमपुर पुलिस

एसएचओ ने कहा तहरीर बदलो नही तो नही दर्ज होगी प्राथमिकी

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) देवरिया। जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है । जो देवरिया पुलिस को कटघड़े में खडॉ कर रहा है। जिले में लगातार अपराधिक घटनाएं घटित हो रही है। जिसमे हत्या, लूट, मारपीट, राहजनी, रेप आदि घटनाएं शामिल है।
विगत रात को एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता जो की सलेमपुर मुख्यालय से समाचार प्रेषित कर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में पेशाब करने के लिए रुके तभी कुछ अपराधी प्रवृति के लोग उसके पास आकर जेब से पैसा निकालना शुरू कर दिया और साथ ही गाली भी दे रहे थे। पत्रकार द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने पत्रकार को पकड़ लिया और कट्टे के बट से सर और धारदार हथियार से कान पर वार कर दिया। जिससे सर में गंभीर चोटें और कान दो हिस्सो मे कट गया। छीना झपटी में शशांक के गाड़ी की चाभी भी कही गिर गया।जब पत्रकार ने शोर मचा कर अपनी जान बचानी चाही तो इसी बीच सुनसान सड़क पर पत्रकार के एक जानने वाले गाड़ी लेकर आ गए जिसकी उजाला में देख। अपराधियों को पत्रकार ने पहचान लिया चोट व बुरी तरह मार के कारण पत्रकार श्री मिश्रा गिर पड़े । पत्रकार के चिल्लाने पर कुछ अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे जिससे पत्रकार की जान बच पाई।
इस संदर्भ में थाना कोतवाली सलेमपुर में पत्रकार ने तहरीर दिया है। लेकिन पुलिस द्वारा जांच की बात कह कर मुकदमा न दर्ज कर टाल मटोल किया जा रहा है।एसएचओ ने तो तहरीर ही बदलने का दबाव बनाने लगे न बदलने पर साफ शब्दों में प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर दिया।
अब सवाल यह उठता है क्या सलेमपुर पुलिस अपने मन मुताबिक तहरीर पर मुकदमा दर्ज करती है या राहजनी में लिप्त अराजक तत्वों से मिली हुई है। यदि सलेमपुर पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के छवि को खराब करते हुए ईमानदार पुलिस अधीक्षक को बदनाम करने की साजिश कर रही है।या अभी रूद्रपुर की घटना से सबक न ले उससे बड़ी घटना के बाद सबक लेगी। या किसी बड़ी अप्रिय घटना का इंतजार कर रही है? जब पत्रकार के साथ घटित घटना के प्रति पुलिस का ऐसा रवैया है तो आम जन के साथ कैसा होगा सहज ही अंदाज लगाया जा सकता है।
सूत्र बताते है कि आये दिन वहा ऐसी घटनाओं का जन्म होता है कोई डर के मारे थाने पर जाने का साहस नही करता ,रात घटी घटना की शिकायत घटना घटते ही प्रभारी निरीक्षक के सीयूजी पर फोन न मिलने पर घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक आवास के पीएनटी नम्बर पर बताने के बाद नीद से जागी सलेमपुर पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक के सीयूजी पर घटना के बारे में अवगत कराने पर आनन फानन में सिपाही घटना स्थल पर पहुँचे जहाँ पीड़ित की मोटरसाइकिल पड़ी हुई थी के बाबत सिपाही ने पीड़ित से बात भी किया ।इलाज के बाद तहरीर लेकर थाने पर पहुचे पीड़ित पत्रकार को 350 रुपये जबरिया छीनने की बात को खत्म करने पर अड़े प्रभारी निरीक्षक ने प्राथमिकी दर्ज नही होने दिया।
उक्त सन्दर्भ में जब क्षेत्राधिकारी से बात किया गया तो उन्होनें आवेदन पत्र को जो तहरीर दिया गया है को वाटसअप पर माँग किया और बताया कि प्राथमिकी दर्ज हो जाएगी पर खबर लिखे जाने तक कोई सूचना दर्ज होने की नही हुई थी।

Editor CP pandey

Recent Posts

डीडीयू. में आज से शुरू होगा एनईपी ओरिएंटेशन एवं सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम

5 दर्जन से अधिक शिक्षक एवं शोधार्थी करेंगे सहभागिता गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय…

7 minutes ago

आधार कार्ड बनवाने जा रहे पिता पुत्र हुए सड़क हादसे के शिकार एक की मौत

बनकटा/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)स्थानीय ब्लाक क्षेत्र में आने वाले गजहड़वा चौराहे के सन्निकट में ग्राम रतसिया…

10 minutes ago

डीडीयूजीयू की डॉ. विनीता को ₹14.36 लाख का रिसर्च-ग्रांट, नैनोमैटेरियल्स सेंसर पर करेंगी शोध

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर…

28 minutes ago

ब्लॉक मुख्यालय सलेमपुर से हटा तो होगा जोरदार आंदोलन – सुधाकर गुप्त

ब्लॉक मुख्यालय हटाने के विरोध में व्यापारियों व आमजन ने सौंपा ज्ञापन सलेमपुर ,देवरिया(राष्ट्र की…

35 minutes ago

समय से नहीं खुला राजकीय बालिका इंटर कालेज का ताला छात्राएं वापस लौटीं

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । ब्लाक नवाबगंज के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नवाबगंज में बिना…

39 minutes ago

राशन कार्ड बनने के नाम पर वसूली, ग्राम प्रधान ने की डीएम से शिकायत

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के सेमरियावां ब्लॉक के चगेरा–मंगेरा गांव की ग्राम प्रधान…

52 minutes ago