लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने संविदा चालकों और परिचालकों को बड़ी राहत देते हुए उनके मानदेय में वृद्धि का आदेश जारी कर दिया है। नए आदेश के अनुसार अब इन्हें प्रति किलोमीटर 7 से 14 पैसे तक अतिरिक्त भुगतान मिलेगा। नई दरें 1 जनवरी 2026 से लागू होंगी।
परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि वर्तमान में नोएडा, एनसीआर, सौनोली, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज डिपो के संविदा चालकों/परिचालकों को औसतन ₹2.18 प्रति किमी मानदेय दिया जाता है, जिसे बढ़ाकर ₹2.28 प्रति किमी कर दिया गया है।
अन्य क्षेत्रों में भी संविदा चालकों/परिचालकों को 7 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी दी गई है। योजना के तहत चालकों को दो वर्ष और परिचालकों को चार वर्ष की निरंतर सेवा अनिवार्य होगी। साथ ही साल में 288 दिन की ड्यूटी और 66,000 किलोमीटर दूरी पूरी करनी होगी।
• नई व्यवस्था लागू होने पर चालक को
पारिश्रमिक: ₹14,687 + अतिरिक्त प्रोत्साहन ₹4,000 = कुल ₹18,687,
• जबकि परिचालक को
पारिश्रमिक: ₹14,418 + प्रोत्साहन ₹4,000 = कुल ₹18,418
मिलेंगे।
वाराणसी में आज से रोजगार महाकुंभ, 27,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती
राजधानी में सफल आयोजन के बाद दूसरा रोजगार महाकुंभ अब वाराणसी में आयोजित हो रहा है। आईटीआई करंदी परिसर में 9 और 10 दिसंबर को होने वाले इस रोजगार महाकुंभ में निजी क्षेत्र की 293 कंपनियां भाग ले रही हैं।
इसमें 27,385 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए अब तक 21,685 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।
खास बात यह है कि यूएई, ओमान और सऊदी अरब की 14 विदेशी कंपनियां भी इसमें शामिल हो रही हैं।
प्रमुख सचिव डॉ. एमकेएस सुंदरम ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
11 एवं 12 दिसंबर को समस्त बूथ लेवल अधिकारी एएसडी वोटर्स की सूची बीएलए को…
आगरा, (राष्ट्र की परम्परा)जनपद के किसानों को आधुनिक खेती की तकनीक से जोड़ने के उद्देश्य…
11 एवं 12 दिसंबर को समस्त बूथ लेवल अधिकारी एएसडी वोटर्स की सूची बीएलए को…
आगरा, (राष्ट्र की परम्परा) सशस्त्र सेना झण्डा दिवस आगरा 2025 का शुभारंभ आज जिलाधिकारी अरविन्द…
करनाल/हरियाणा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। खुशियों से भरी बारात कुछ ही पलों में मातम में…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पाकिस्तान एक बार फिर टूटने की कगार पर खड़ा…