बलिया( राष्ट्र की परम्परा) जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर पर स्थित मालदा बघुड़ी मैं 2 दिन से 2 आईएएस, और 5 आईपीएस।जनता के बीच ले रहे ट्रेनिंग सुबह ही न्याय पंचायत बघुड़ी के प्रांगण में ट्रेनिंग ले रहे अधिकारियों का कैंप लगाया गया कैंप के माध्यम से जनता से रूबरू हुए आईएएस आयुषी और ओमकार पवार ने लोगों से समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया और उनके निदान भी बताएं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने सबसे ज्यादा बिजली की समस्या और शौचालय की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया आईपीएस अनुराग के द्वारा लोगों की समस्याओं को सुनकर यह बताया गया कि सबसे ज्यादा इस गांव में समस्या शौचालय बिजली शराब जुआ की है जो यहां के लोगों के द्वारा बताया गया सबसे अच्छी व्यवस्था शिक्षा व्यवस्था यहां दिखाई दी जो कि इस गांव में 2 जज एवं एक आईपीएस अधिकारी भी हैं सोमवार के दिन अधिकारियों के द्वारा प्राथमिक विद्यालय बघुड़ी पर बच्चों को शिक्षा दिया गया बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि सबसे ज्यादा दृष्टिहीन बच्चों को आयुषी द्वारा शिक्षा दिया गया वही अनुराग ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को बताया की प्राथमिक शिक्षा कैसे ग्रहण की जाती है अध्यापकों को बताया कि उदाहरण के तौर पर जो प्रश्न बच्चों को नहीं आ रहे हैं उनको ब्लैक बोर्ड पर खड़ा करके प्रश्नों को हल कराया जाए फिर भी अगर समझ में नहीं आ रहा है तो उनके साथ वाले बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर बुलाकर इस प्रश्न को हल कराया जाए प्रश्न हल कराने का तरीका सबसे अच्छा बच्चों के माध्यम से होगा आगे बताया कि किस गांव की समस्या सबसे ज्यादा पानी की भी है पानी आर्सेनिक युक्त है लोगों के द्वारा यह बताया गया है और सबसे ज्यादा पानी वेस्ट किया जा रहा है जो पानी वेस्ट किया जा रहा है उसको फिल्टर के माध्यम से अपने खेतों की सिंचाई में उपयोग किया जाए उससे साग सब्जी भी उगाया जा सकता है बेरोजगारी की समस्या भी मुह बाये खड़ी है ।वहाँ सुन समस्याओं को सुन रहे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों ने सभी समस्याओं के निदान ब्लॉक मुख्यालय के ब्लॉक अधिकारियों से होना चाहिए। बेहतर विकास का सबसे बड़ा माध्यम बैंकिंग ट्रांसपोर्टेशन , सड़कों का वेहतर होना ही है जो शहर से गांव से जोड़ती है ।उन्होंने कहा कि अस्पताल पर सर्प काटने की दवा उपलब्ध होनी चाहिए जो इस समय नहीं है , जिस गांव सभा में जज रहते हो उनके गांव सभा का विशेष ध्यान सरकार को भी देना चाहिए । उन्होंने कहाँ की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो बनवा दिया गया लेकिन डॉक्टर नहीं है ।ट्रेनिंग ले रहे हम लोगों को पिछड़ा इलाका में भेजा गया है लेकिन हमारे देखने से बलिया का या गांव पिछड़ा नहीं है क्योंकि एजुकेशन के मामले में गांव सबसे बढ़िया है इस अवसर पर ट्रेनिंग लेने वालों में आईएएस आयुषी ओमकार पवार आईपीएस अनुराग दारू आदित्य काकडे एकांत जैन किरूपा नंदा और किंग ले हैं इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी नवानगर कमलेश यादव ग्राम सभा के ग्राम प्रधान राजेश कुमार वर्मा ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुमार सहित विकासखंड नवानगर के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। एकेडमिक ग्लोबल स्कूल में गुरुवार को ताइक्वांडो बेल्ट परीक्षा का आयोजन…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। गोरखपुर रंग महोत्सव 2025 के अंतर्गत आयोजित नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। सरकार शिक्षा के प्रति सजग है और कोई भी बच्चा शिक्षा…
कौन सच्चा कौन झूठा, क्यालिखकर बतला पाऊँगा ?ख्याल आता है कभी, क्याबहती गंगा में हाथ…
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार और डॉ. अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन, जिला प्रोबेशन अधिकारी…
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। गुरुवार को पटेल नगर पश्चिमी स्थित पुरानी संगत पीठ मे विश्व…