बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। ग्राम धरहरा पेट्रोल पंप के पास रात करीब 11:30 बजे सुखपुरा से बलिया की ओर जा रही मारुति सुजुकी 800 कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस दर्दनाक हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना सुखपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल बलिया भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
मृतकों की पहचान अपायल निवासी अभिषेक सिंह उर्फ धुरान (24) और रोहित सिंह परिहार उर्फ लड्डू (25) के रूप में हुई है। वहीं, सुजीत तुरहा (21) और आदित्य वर्मा (22) गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें – ईंट खरीद घोटाले के आरोप: हार्डवेयर दुकानों से बिल दिखाकर ग्राम सभा संपत्ति में अनैतिक घालमेल की आशंका
बताया जा रहा है कि चारों युवक आपस में गहरे दोस्त थे। आदित्य वर्मा ने महज पांच दिन पहले ही मारुति 800 कार खरीदी थी, जिसकी खुशी में उसने सुखपुरा के एक होटल में दोस्तों को पार्टी दी थी। खाना खाने के बाद सभी दोस्त रोहित को जिराबस्ती छोड़ने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया।
हादसे के बाद कुछ समय तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा, जिसे पुलिस ने संभालते हुए यातायात सुचारु कराया। इस घटना से अपायल और जिराबस्ती गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है। जिन घरों में कुछ घंटे पहले खुशियाँ थीं, वहां अब मातम पसरा हुआ है।
ये भी पढ़ें – देवरिया में स्वरोज़गार को मिलेगा बढ़ावा: RSETI–SHG उम्मीदवारों के लिए 21 दिसंबर को उत्पाद प्रदर्शनी एवं बिक्री मेला
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर बघौली ब्लॉक क्षेत्र…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। रावेंशा विश्वविद्यालय, कटक में 10 जनवरी 2026 से आयोजित होने वाली…
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के…
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर क्षेत्र के त्रिमधुरम बैसरा ट्रस्ट ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, खेल-कूद…
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया जिले में एपीएएआर (APAAR – Automated Permanent Academic Account Registry)…
भागलपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के सबौर थाना क्षेत्र में अवैध शराब और मादक…