कोपागंज (राष्ट्र की परम्परा )मऊ पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्व चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी घोसी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोपागंज/स्वाट/एसओजी/सर्विलांस पुलिस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब दिनांक सोमवार को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सहरोज तमसा नदी बार्डर पुल के नीचे मंदिर के पास से उक्त तीनों व्यक्तियों को पकड़कर उनके कब्जे से तीन मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान उक्त तीनों द्वारा अपना नाम रवी चौहान पुत्र करीमन निवासी कसारा थाना कोपागंज मऊ, अमित राजभर पुत्र दिनेश राजभर निवासी डांडी खाश थाना कोपागंज मऊ व प्रदीप राजभर पुत्र पप्पू राजभर निवासी सहरोज थाना कोपागंज मऊ बताया तथा कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताया गया कि यह गाड़ियां चोरी की हैं जिसको हम लोगों ने अपने साथियों राधेश्याम राजभर निवासी रेवड़ीडीह थाना कोपागंज, पंकज साहनी निवासी सहरोज थाना कोपागंज व विनीत राय निवासी सहरोज थाना कोपागंज मऊ के साथ मिलकर भिन्न-भिन्न स्थानों से मोटरसाईकिल चोरी करने का काम करते है तथा उसे बेंचकर मिले रुपयों को आपस में बांटकर रोजी-रोटी व अपना शौक पूरा करते हैं। मौके पर बरामद मो0सा0 हीरो स्प्लेंडर प्लस के बारे में उक्त रवी चौहान द्वारा बताया गया कि अपने साथी पंकज साहनी व राधेश्याम के साथ करीब 10 दिन पहले टीवीएस एजेंसी इब्राहिमाबाद दोहरीघाट से चोरी किया था। मो0सा0 हीरो ग्लैमर के सम्बन्ध में प्रदीप राजभर द्वारा बताया गया कि राधेश्याम व पंकज साहनी के साथ मऊ शहर से चोरी किये थे एवं मो0सा0 हीरो होंडा के बारे में अमित राजभर द्वारा बताया गया कि यह मो0सा0 मेरी है तथा इसी से हम लोग चलते हैं एवं चोरी का कार्य करते हैं। साथ ही साथ उक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों की निशानदेही पर 05 अन्य चोरी की मोटरसाईकिलें उक्त पंकज साहनी, राधेश्याम व विनीत राय के घर से बरामद की गयी, जिसमें से हीरो स्प्लेंडर प्लस हकीकतपुर फोर लेन से चोरी करना, हीरो स्प्लेंडर प्लस कटघराशंकर मधुबन से चोरी करना तथा हीरो एचएफ डिलक्स को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रसड़ा बलिया से चोरी करना स्वीकार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अर्न्तगत धारा 41/411,413,414, 419,420,467,468,471 भादवि में पंजीकृत किया गया। इस टीम में उ0नि0 अमित कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष कोपागंज/प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 सुनील कुमार मलिक, प्रभारी एसओजी टीम मय ।आरक्षी विवेक सिंह, प्रभारी सर्विलांस, आदि का सहयोग रहा।
अंक राशिफल 21 दिसंबर 2025: आज किस मूलांक की चमकेगी किस्मत? जानें करियर, धन, शिक्षा,…
महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। तिलक एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल, पुरैना खंडी चौरा में आयोजित वार्षिक…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शहर स्थित एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल को स्टार एजुकेशन अवॉर्ड्स 2025 से…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर बघौली ब्लॉक क्षेत्र…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। रावेंशा विश्वविद्यालय, कटक में 10 जनवरी 2026 से आयोजित होने वाली…
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के…