अर्न्तजनपदीय तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 08 मोटरसाईकिलें बरामद

कोपागंज (राष्ट्र की परम्परा )मऊ पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्व चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी घोसी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोपागंज/स्वाट/एसओजी/सर्विलांस पुलिस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब दिनांक सोमवार को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सहरोज तमसा नदी बार्डर पुल के नीचे मंदिर के पास से उक्त तीनों व्यक्तियों को पकड़कर उनके कब्जे से तीन मोटरसाईकिल बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरान उक्त तीनों द्वारा अपना नाम रवी चौहान पुत्र करीमन निवासी कसारा थाना कोपागंज मऊ, अमित राजभर पुत्र दिनेश राजभर निवासी डांडी खाश थाना कोपागंज मऊ व प्रदीप राजभर पुत्र पप्पू राजभर निवासी सहरोज थाना कोपागंज मऊ बताया तथा कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताया गया कि यह गाड़ियां चोरी की हैं जिसको हम लोगों ने अपने साथियों राधेश्याम राजभर निवासी रेवड़ीडीह थाना कोपागंज, पंकज साहनी निवासी सहरोज थाना कोपागंज व विनीत राय निवासी सहरोज थाना कोपागंज मऊ के साथ मिलकर भिन्न-भिन्न स्थानों से मोटरसाईकिल चोरी करने का काम करते है तथा उसे बेंचकर मिले रुपयों को आपस में बांटकर रोजी-रोटी व अपना शौक पूरा करते हैं। मौके पर बरामद मो0सा0 हीरो स्प्लेंडर प्लस के बारे में उक्त रवी चौहान द्वारा बताया गया कि अपने साथी पंकज साहनी व राधेश्याम के साथ करीब 10 दिन पहले टीवीएस एजेंसी इब्राहिमाबाद दोहरीघाट से चोरी किया था। मो0सा0 हीरो ग्लैमर के सम्बन्ध में प्रदीप राजभर द्वारा बताया गया कि राधेश्याम व पंकज साहनी के साथ मऊ शहर से चोरी किये थे एवं मो0सा0 हीरो होंडा के बारे में अमित राजभर द्वारा बताया गया कि यह मो0सा0 मेरी है तथा इसी से हम लोग चलते हैं एवं चोरी का कार्य करते हैं। साथ ही साथ उक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों की निशानदेही पर 05 अन्य चोरी की मोटरसाईकिलें उक्त पंकज साहनी, राधेश्याम व विनीत राय के घर से बरामद की गयी, जिसमें से हीरो स्प्लेंडर प्लस हकीकतपुर फोर लेन से चोरी करना, हीरो स्प्लेंडर प्लस कटघराशंकर मधुबन से चोरी करना तथा हीरो एचएफ डिलक्स को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रसड़ा बलिया से चोरी करना स्वीकार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अर्न्तगत धारा 41/411,413,414, 419,420,467,468,471 भादवि में पंजीकृत किया गया। इस टीम में उ0नि0 अमित कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष कोपागंज/प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 सुनील कुमार मलिक, प्रभारी एसओजी टीम मय ।आरक्षी विवेक सिंह, प्रभारी सर्विलांस, आदि का सहयोग रहा।

Editor CP pandey

Recent Posts

उत्तर प्रदेश में कल का मौसम: सुबह होगी बारिश और गर्जन, दिन में बादलों का डेरा, रात में बढ़ेगी ठंड

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में 31 अक्टूबर को मौसम का मिज़ाज एक…

54 seconds ago

विधानसभा निर्वाचक नामावलियों को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कराने की तिथियां हुई जारी

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया…

2 hours ago

उद्यान विभाग गुणवत्ता युक्त आलू व रबी मौसम के सागभाजी बीज उचित अनुदानित दर पर कराए जा रहे हैं उपलब्ध

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों के…

2 hours ago

ट्रेन में चोरी हुआ पर्स तो भड़की महिला ने तोड़ दिया एसी कोच का शीशा, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक महिला यात्री का गुस्से से भरा वीडियो तेजी से वायरल हो…

2 hours ago

CBSE Board Exam 2026: सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं की फाइनल डेटशीट, 17 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2026 की कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल…

2 hours ago