माँ भगवी के दर्शन मात्र से ही पूरी होती है भक्तो की मुरादे - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

माँ भगवी के दर्शन मात्र से ही पूरी होती है भक्तो की मुरादे

मऊ (राष्ट्र की परम्परा) जनपद मुख्यालय से 10 किलोमीटर उत्तर वाराणसी गोरखपुर राजमार्ग 29 पर स्थित कोपागंज नगर पंचायत के हक़ीमपुरा में बैसाख सुदी अक्षय तृतीया वर्ष 2024 में बना माँ जगत जननी जगदम्बा व पयहारी बाबा धाम मन्दिर का भव्य सृंगार व भंडारे का आयोजन पण्डित व आचार्य सर्वेश त्रिपाठी द्वारा किया गया था । सृंगार के दरम्यान मऊ के अलावा गाजीपुर, आजमगढ़ व आसपास के सैकड़ों भक्तो का तांता लगा था । मन्दिर पर आए गाजीपुर निवासी अंकित उपाध्याय, विनोद कुमार , पंकज राय ने बताया कि उक्त मन्दिर पर मांगी गयीं हर तरह की मन्नते पूरी होती है । वही यह मंदिर कोपागंज के अलावा अन्य लोगो के आस्था व विश्वास का केंद्र है । जबकि पण्डित सर्वेश त्रिपाठी का कहना है कि यह दूसरा भण्डारा था और इसी तरह का कार्यक्रम निरन्तर चलता रहेगा ।