December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चरागाह व खलिहान की जमीन पर बन रहे आगनबाड़ी केंद्र को रोके जाने की मांग ग्रामीणों ने एस डी एम से की

श्रीदत्तगंजवे /बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) ग्राम पंचायत क्यामजोत मे खलिहान व चरागाह मे ग्राम प्रधान द्वारा जबरन आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कराने की शिकायत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से दर्ज कराई है। लेखपाल द्वारा निर्माण कार्य रोके जाने पर भी कार्य बंद नहीं किया गया। ग्रामीण समीर श्रीवास्तव हैदर अली ने बताया कि ग्राम पंचायत में खलिहान व चरागाह की भूमि आरक्षित है । जिसे ग्रामीण सार्वजनिक उपयोग में लेते हैं । लेकिन ग्राम प्रधान सार्वजनिक उपयोग के जमीन पर जबरन आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण करवा रहे हैं । जबकि ग्राम सभा में कई स्थानों पर ग्राम समाज की जमीने खाली पड़ी हुई है।  लेकिन ग्राम प्रधान राजनैतिक विद्वेषवश खलियान वा चरागाह की जमीन पर निर्माण कराकर ग्रामीणों के लिए असुविधा पैदा कर रहे हैं । इस संबंध में हल्का लेखपाल शैलेंद्र पाठक ने बताया कि उप जिलाधिकारी के आदेश पर निर्माण कार्य रोके जाने का ग्राम प्रधान को दो बार कहां गया है ।  निर्माण कार्य ना रोके जाने की सूचना तहसीलदार को भी दी गई है । यदि निर्माण नहीं रोका गया तो पुलिस बल की मदद ली जायेगी ।