July 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

मईल/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बरहज तहसील क्षेत्र के ग्राम नरसिंडाढ़ में पुलिया ऊंचा किये जाने व तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप होने को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नरसिंहडाड़ निवासी गुलाटी यादव पुत्र राममूरत यादव द्वारा सैकड़ो ग्रामीणों के साथ गांव में बनाये गए पुलिया के उचा बनाये जाने को तथा तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने को लेकर सड़क जाम किया गया।
गुलाटी व ग्रामीणों का कहना है कि, तीन दिनों से हम लोग अंधेरे में सोने को मजबूर हैं लेकिन सम्बंधित विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं, वही यह भी कहा कि सड़क पर बने पुलिया के उचा किये जाने से वर्षा का सारा पानी हम लोगो के घरों मे आ जाएगा, जिससे हम लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ जायेगा।
गुलाटी ने कहा कि अगर हम ग्रामीणों की मांगों को जल्द पूरा नहीं किया जाता है तो हम लोग चक्का जाम नही हटाएंगे। सूचना पर दलबल के साथ पहुँचे मईल थाना प्रभारी निरीक्षक ने अपनी सूझ बूझ से लोगो को समझा कर जाम को खुलवाया। सूत्रों की माने तो वर्तमान में आवागमन शुरू हो गयी हैं।