भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश बिहार बार्डर सीमा स्थित देवरिया जिले के बनकटा विकास खण्ड क्षेत्र में आने वाले अनेकों मुख्य मार्ग सहित ग्रामीण सड़क/मार्ग अपने राहगीरों के लिए बदहाल हालत में निरंतर मुश्किलें पैदा कर रही हैं। यहां जिससे यहां बार्डर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बहुत बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जो भी राहगीर इन राहों से हो कर जा रहा है, स्थानीय ग्राम प्रधान एवं जन प्रतिनिधियों खोजते हुए नजर आ रहा है । राहगीरों का कहना है कि इतनी खराब सड़क देख कर भी अपने आप पर शर्म करने के बजाय आखिरकार क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों को जनता एवं राहगीरों के परिहास करते कैसे गर्व महसूस हो रहा है जो कि निंदनीय है। जबकि आजादी के 70 साल बाद भी ऐसे भी गांव हैं जिनमें ग्रामीणों का आरोप है कि न ठीक से विकास हो पा रहा है। और ना ही कुछ नया काम ही हो पा रहा है। खास तौर पर राज जनता अपने राजनेता जन से अपील करती नजर आ रही है कि। इस यूपी बिहार बार्डर सीमा पर क्षेत्र के तमाम मुख्य मार्गों जैसे बनकटा बजार के मुख्य मार्ग, बनकटा से भडसर गांव को जाने वाली मुख्य मार्ग, बलुआ ग्राम पंचायत को सलेमपुर मैरवा मुख्य मार्ग से ग्राम सभा बलुआ को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग सहित जितने भी रोड खराब है। उसको पुनर्निर्माण किया जाए ताकि जनता को आगामी बरसात में सुगम मार्ग एवं नेता लोगों के अगला इलेक्शन जीतने में भी काम आए।
🔱 शनि देव की साढ़ेसाती का वास्तविक रहस्य: परीक्षा नहीं, परिवर्तन है शनि की महाकृपा…
जानिए करियर, धन, प्रेम और उपाय पंडित सत्य प्रकाश पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल आज…
🔢 आज का अंक राशिफल – भाग्यांक से जानिए भविष्य पंडित सुधीर तिवारी (अंतिम बाबा)…
इतिहास के पन्नों में अमर 27 दिसंबर जब जन्मे वे व्यक्तित्व जिन्होंने भारत की आत्मा…
🕉️ आज का पंचांग | 27 दिसंबर 2025 (शनिवार) आज का संक्षिप्त पंचांग – 27…
वीर बाल दिवस @2047 : कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम के सजीव संबोधन का आयोजन, मेधावी…