Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकुलपति ने की हिमाचल के राज्यपाल से भेंट

कुलपति ने की हिमाचल के राज्यपाल से भेंट

हिंदी विभाग की राष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए किया आमंत्रित

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से रविवार को शिष्टाचार भेंट की।
भेंट के दौरान कुलपति ने “हिन्दी भाषा और साहित्य आलोचना का मूल्य और डॉ. राम चंद्र तिवारी” विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में 4 अक्तूबर 2024 को मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल को आमंत्रित भी किया।
ज्ञात हो यह संगोष्ठी विश्वविद्यालय अपनी स्थापना के अमृत काल में अपने स्मृति शेष आचार्य राम चंद्र तिवारी जी की जन्म शताब्दी वर्ष पर आगामी 4-6 अक्तूबर 2024 के मध्य केंद्रीय हिंदी निदेशालय, नई दिल्ली, भारत सरकार के सहयोग से कर रहा है।
आचार्य राम चंद्र तिवारी गोरखपुर विश्वविद्यालय के स्थापना काल वर्ष 1958 से लेकर 1984 तक विभागाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। हिन्दी साहित्य और विश्वविद्यालय में आचार्य तिवारी के योगदान को स्मरण करते हुए यह राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments