क्षेत्रवासी दोनों अधिकारियों की कर रहे प्रशंसा
मऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जनपद के कोपागंज थाना जैसे अतिसंवेदनशील क्षेत्र में थानाध्यक्ष रविन्द्रनाथ राय और कस्बा इंचार्ज अनिकेत सिंह की सख्त कार्यशैली व जुगलबंदी ने अवैध कार्य में लिप्त कारोबारियों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं । दोनों अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ मिलकर जिस प्रकार से लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी, अपराध नियंत्रण और अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की है, उससे क्षेत्र के अपराधियों में भय और हड़कंप मच गया है।
थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में दर्जनों वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उनके सक्रिय प्रयासों से अपराधियों के हौसले पस्त हो चुके हैं। अब अपराधी या तो कोपागंज क्षेत्र छोड़कर अन्य जिलों में पलायन कर गए हैं या पुलिस की सख्ती के डर से छिपकर रहने को मजबूर हैं।
यह भी पढ़ें – छठ महापर्व की तैयारी तेज, पकहाँ घाट समेत विभिन्न छठ घाटों पर सफाई व प्रकाश व्यवस्था शुरू
यही नहीं क्षेत्र में रातों दिन हो रहे अवैध मिट्टी खनन माफियाओं पर भी पुलिस और प्रशासन ने अपना शिकंजा कस दिया है। क्षेत्र में गलत तरीके से हो रही अवैध मिट्टी खुदाई पर प्रशासन ने जिस सख्ती से कार्रवाई की है, उससे खनन माफियाओं में भारी हड़कंप मचा हुआ है।
साथ ही, चोरी छिपे अवैध तरीके से शराब बेचने वाले अपराधियों पर भी प्रशासन और पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों को पकड़कर जेल भेजा है और उनके कब्जे से बरामद शराब को नाली में बहाकर नष्ट कर दिया गया। इससे ब्लैक मार्केट में शराब बेचने वालों में भय का माहौल व्याप्त है।
कस्बा इंचार्ज अनिकेत सिंह और थानाध्यक्ष रविन्द्रनाथ राय की सख्त, कार्यशैली को क्षेत्र के लोग खूब सराह रहे हैं। दोनों अधिकारी न केवल अपराधियों की धरपकड़ में अग्रसर हैं, बल्कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने, जनता से संवाद स्थापित करने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में भी पूरी तत्परता दिखा रहे हैं।
यह भी पढ़ें – छठ कार्यक्रम की तैयारियां तेज, बिहार की मशहूर गायिका मनीषा श्रीवास्तव करेंगी भक्ति प्रस्तुति
उनकी नेतृत्व क्षमता और सतत निगरानी के चलते कोपागंज क्षेत्र में अपराध और अवैध गतिविधियों में कमी आई है। आम जनता खुद को पहले से अधिक सुरक्षित और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस कर रही है, जबकि अपराधियों, माफियाओं और अवैध शराब विक्रेताओं में खौफ और दहशत का माहौल बना हुआ है।
उषा अर्घ्य के साथ हर घर में सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ…
पूर्वांचल की धरती पर विज्ञान का उत्सव! दूसरे दिन 10 रॉकेट लॉन्च, बच्चों को मोहित…
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) जैतीपुर एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)थाना तरकुलवा और थाना मईल की संयुक्त पुलिस टीम ने ट्रक चोरी की…
“29 अक्टूबर के प्रेरणास्रोत: देश को गौरवान्वित करने वाले व्यक्तित्व – विजेन्द्र सिंह और देवुसिंह…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह से लगातार…