बागापार से रेंहाव तक मुख्य मार्ग को पक्की सड़क निर्माण की उठी मांग
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड सदर अंतर्गत ग्राम पंचायत बागापार के ग्रामीण लंबे समय से सड़क निर्माण की समस्या से जूझ रहे हैं। एक ओर जहां अंत्येष्टि स्थल तक जाने वाला मार्ग जर्जर हालत में है, वहीं दूसरी ओर बागापार से रेंहाव तक का मुख्य मार्ग गड्ढों से पट चुका है। ग्रामीणों ने दोनों मार्गों को पक्का कराने की मांग प्रशासन से की है, लेकिन अब तक ठोस कदम न उठाए जाने से नाराजगी बढ़ती जा रही है।
बताते चलें कि समाजसेवी उमेश चन्द्र मिश्र निवासी ग्राम पंचायत बागापार ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत संख्या 40018725018993 दर्ज कराते हुए विशुनपुरवां से बने अंत्येष्टि स्थल शवदाह गृह तक पक्की सड़क निर्माण की मांग की थी। शिकायत में कहा गया है कि यह सड़क पूरी तरह टूटी-फूटी है और बरसात में स्थिति नारकीय हो जाती है। शव यात्रा ले जाने में ग्रामीणों को दिक्कतें उठानी पड़ती है। सामाजिक दृष्टि से यह मार्ग अति महत्वपूर्ण होने के बावजूद उपेक्षित है।
ग्रामीणों का कहना है कि पक्की सड़क निर्माण न होने से हर अंतिम यात्रा अपमान जनक और कष्टदायक परिस्थिति में पूरी करनी पड़ती है। वहीं इसी ग्राम पंचायत का एक अन्य प्रमुख मार्ग महराजगंज पीडब्ल्यूडी रोड से एचपी गैस गोदाम, विशुन पुरवां, बरगदवां छावनी टोला होते हुए रेंहाव तक जाता है। यह सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग जिला मुख्यालय और अन्य स्थानों की ओर आवाजाही करते हैं।ग्रामीणों ने बताया कि बरसात और रख-रखाव के अभाव में मार्ग इतना खराब हो गया है कि आए दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। यह जनहित से जुड़ी अहम समस्या है, ग्रामीणों ने प्रशासन से दोनों मार्गों की शीघ्र पक्की सड़क निर्माण की मांग की है। उनका कहना है कि अंत्येष्टि स्थल तक जाने वाला मार्ग मानवीय दृष्टि से आवश्यक है। बागापार से रेंहाव तक का मार्ग यातायात और जनसुविधा के लिहाज से बेहद जरूरी है।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग महराजगंज ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि इसका प्रस्ताव शासन में भेजा गया है। अगले वित्तीय वर्ष में उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।
मुजफ्फरनगर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह हुए एक…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद की निचलौल पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या काण्ड का खुलासा…
चितरंगी/ मध्य प्रदेश(राष्ट्र की परम्परा)। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैढ़न में आयोजित जिला स्तरीय…
प्रतीकात्मक नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) दिल्ली पुलिस ने मयूर विहार इलाके में क्रिकेट…
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में विद्यालयी वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला विद्यालय…