भारत में आज विकास सबसे ज़्यादा बोले जाने वाले शब्दों में से एक है, लेकिन ज़मीन पर इसके मायने लगातार धुंधले होते जा रहे हैं। मंचों, रैलियों और सोशल मीडिया पोस्ट्स में बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, पर आम आदमी की बुनियादी समस्याएँ—स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, सड़क, बिजली, पानी और महंगाई — जस की तस बनी हुई हैं। यह स्थिति बताती है कि असली मुद्दे अब जनहित के केंद्र में नहीं हैं, बल्कि वे सस्ती राजनीतिक रणनीतियों की भेंट चढ़ते जा रहे हैं।
आज राजनीतिक बहसों का स्तर विकास की योजनाओं से हटकर आरोप-प्रत्यारोप, धर्म, जाति, और भावनात्मक मुद्दों के इर्द-गिर्द घूम रहा है। जनता को असली समस्याओं से भटकाने के लिए नए-नए विवाद खड़े किए जाते हैं, जिससे असली सवालों पर बातचीत ही नहीं हो पाती। गांवों में आज भी साफ़ पानी और पक्की सड़क की कमी है, सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी है, स्कूलों की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही और युवा वर्ग नौकरी के लिए भटक रहा है।
शहरों में स्थिति कुछ अलग नहीं है। बढ़ती महंगाई ने मध्यम वर्ग और गरीब तबके की कमर तोड़ दी है। किराया, पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर, दवाइयाँ और रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएँ आम लोगों की पहुँच से दूर होती जा रही हैं। बावजूद इसके, राजनीतिक एजेंडे में इन मुद्दों पर गंभीर चर्चा दिखाई नहीं देती। चर्चा होती है तो सिर्फ भाषणों में, लेकिन उनके क्रियान्वयन की कोई ठोस योजना नज़र नहीं आती।
लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत जनता की आवाज़ होती है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रूप से अब उस आवाज़ को ही भटका दिया जा रहा है। लोग सवाल पूछना चाहते हैं—पर उन्हें उन सवालों से दूर रखने के लिए नए मुद्दे परोस दिए जाते हैं। विकास की तस्वीरें केवल पोस्टर और मंचों तक सीमित रह गई हैं। हकीकत में विकास का मतलब होना चाहिए—बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था, स्थायी रोजगार और सुरक्षित जीवन।
ज़रूरत इस बात की है कि जनता भावनात्मक नारों के बजाय वास्तविक मुद्दों पर सवाल उठाए। राजनीतिक दलों को जवाबदेह बनाया जाए कि उन्होंने पिछले वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में क्या ठोस काम किया है। तभी विकास केवल भाषण का नहीं बल्कि ज़मीन का सच बन पाएगा।
अब समय आ गया है कि हम “कौन सा नेता क्या बोला” से आगे बढ़कर यह पूछें—“हमारे लिए क्या किया गया?” क्योंकि असली विकास वह है, जो आम इंसान के जीवन में बदलाव लाए, न कि सिर्फ चुनावी मंचों पर तालियाँ बटोरने का जरिया बने।
देश की सड़कें पहले से कहीं अधिक तेज़ हो चुकी हैं, लेकिन इसी रफ्तार ने…
विनोद दुआ: स्वतंत्र पत्रकारिता की बुलंद आवाज, जिसने सत्ता से सवाल पूछने का साहस सिखाया…
एक युग के अविस्मरणीय अभिनेता: शशि कपूर की याद में विशेष लेख हिंदी सिनेमा के…
नरिंदर सिंह कपानी को आज विश्व “फाइबर ऑप्टिक्स के जनक” (Father of Fiber Optics) के…
धैर्य की जीत: क्रोध, बदले और अहंकार के बोझ से डूबता इंसान कहते हैं धैर्य…
मेरठ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। मेरठ निजी अस्पताल आदेश को लेकर बुधवार को सीएमओ कार्यालय…