अकेली बुजुर्ग महिला की हत्या ने बढ़ाई चिंता, क्या सुरक्षित हैं शहर के वरिष्ठ नागरिक?

पटना में रिटायर महिला शिक्षिका की गला रेतकर हत्या, आभूषण लूट का शक — शास्त्रीनगर AG कॉलोनी में सनसनी

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) शनिवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां रिटायर महिला शिक्षिका की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान माधवी कुमारी (78 वर्ष) के रूप में हुई है। यह घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के AG कॉलोनी पार्क स्थित हाउस नंबर C-71 की है। पुलिस को प्रथम दृष्टया यह मामला लूट के इरादे से की गई हत्या का प्रतीत हो रहा है, क्योंकि मृतका के हाथ से अंगूठी और गले से चेन गायब पाई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, माधवी कुमारी के शरीर पर चाकू से किए गए हमले के स्पष्ट निशान मिले हैं। हत्या के बाद सबसे पहले पड़ोस की एक महिला जब घर पहुंची तो उसने अंदर शव पड़ा देखा। घबराई महिला ने तत्काल रिटायर शिक्षिका की बेटी को फोन कर घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ें – कैंट थाना क्षेत्र में चोरी का खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार

सूचना मिलते ही सचिवालय SDPO-2 साकेत कुमार के नेतृत्व में शास्त्रीनगर थाना समेत अन्य थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया, जिसने साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया पूरी की।
मृतका के पारिवारिक विवरण के अनुसार, उनके पति अमरेंद्र दास AG ऑफिस में अधिकारी थे, जिनका छह वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। माधवी कुमारी की एक बेटी और दो बेटे हैं। दोनों बेटे बाहर रहते हैं, जबकि बेटी भी अलग स्थान पर रहती है। मृतका घर में अकेली रहती थीं, जिस कारण वह अपराधियों के लिए आसान निशाना बन गईं।
पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच तेज करते हुए घर में काम करने वाले रसोइया और नौकरानी को हिरासत में लिया है। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स की भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें – अंधेरे का साया: अंबेडकर पार्क में तीन महीने से बंद हाईमास्ट लाइट

सचिवालय SDPO-2 साकेत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किए जाने का दावा किया गया है। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, खासकर अकेले रहने वाले बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

Editor CP pandey

Recent Posts

‘मेरा वोट, मेरी ताकत’ के संदेश के साथ देवरिया में निकली विशाल मतदाता जागरूकता रैली

देवरिया(राष्ट्र कि परम्परा)l लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने और नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक…

10 minutes ago

गोलीबारी का वीडियो वायरल, ग्रामीणों में दहशत

🔷 देवरिया में दिनदहाड़े राइफल से फायरिंग, वीडियो वायरल, इलाके में फैली दहशत गौरी बाजार…

54 minutes ago

यूक्रेन के कीव-खार्किव पर रूसी हमला, 13 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगभग चार वर्षों से जारी है और अब तक…

1 hour ago

कनाडा-चीन नजदीकी पर ट्रंप की चेतावनी, रिश्तों में तनाव

वाशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने बयान…

2 hours ago

बांग्लादेश चुनाव से पहले जमात-ए-इस्लामी से अमेरिका का बढ़ता संपर्क

बांग्लादेश की राजनीति एक बार फिर निर्णायक मोड़ पर खड़ी है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना…

2 hours ago

27 जनवरी तक बंद रहेंगे बैंक

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। देशभर के बैंक शनिवार 24 जनवरी से 27 जनवरी तक…

2 hours ago