पुरस्कार मिलने से बच्चों में बढ़ता है उत्साह है — अफसर अली
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। एमजीएम इंटर कॉलेज गंगराई में शनिवार को विद्यालय के परिसर में वार्षिक परीक्षा अंक पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रत्येक कक्षा में टॉप टेन छात्र – छात्राओं को मेडल प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक अफसर अली द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बतौर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है जिसमें शिक्षक सभी बच्चों को समान रूप से शिक्षा देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करते हैं l विद्यालय परिवार छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है और विद्यालय में बच्चों को शिक्षा का एक बेहतर माहौल दिया जा रहा है । आगामी सत्र में विद्यालय में कंप्युटर के साथ छात्राओं के लिए सिलाई पेंटिंग की कक्षाएं भी संचालित करने जा रहा है जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राएं लाभांवित होंगे l विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रजापति ने सभी छात्र – छात्राओं को बधाईयां दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।कार्यक्रम का संचालन उपप्रबंधक अल्ताफ हुसैन ने किया। इस दौरान श्री राम पटेल, अमिरून निशा, नसीमा खातून संतोष गौतम,बंदना सिंह , रुबीना खातून, मोइन खान, अनीश यादव , सदानंद, अंजली विश्वकर्मा, सरिता साहनी, जैनब
सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहें ।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि