भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के ग्राम सुन्दरपार निवासी संतोष राज भर पुत्र जोगेंद्र उर्फ जोगी जिनका मुख्य मार्ग पर मकान है उनके ही घर के पास ग्राम इंगुरी सराय के अपाची सवार युवकों द्वारा जोरदार टक्कर लगने से अचानक हुए सड़क दुर्घटना में संतोष की हालत खराब होते देख पहले स्थानीय पीएचसी बनकटा ले जाया गया किंतु विशेषज्ञ डाक्टरों के तैनाती नहीं रहने से उनको रेफर किया गया जो बगल के ही बनकटा भूड़वार 32बेड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होने किंतु यहां भी इमरजेंसी इलाज नहीं होने एवं दुर्घटना की स्थिति में विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती नहीं रहने रात्रि में इस as अस्पताल के डॉक्टर विहीन रहने से क्षेत्र की जनता लाभ नहीं मिलता पाता जिससे मरीज को पीएचसी से ही देवरिया /गोरखपुर बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भेज दिया जाता है इस दौरान प्रायः मृत्यु हो जाया करती है इसी प्रकार रेफर सिस्टम एवं इमरजेंसी इलाज तथा विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं होने की वजह से एक और दुर्घटना के शिकार की मौत हो गई है। जो कि गोरखपुर में इलाज के दौरान हुई मौत/पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी को घर लाया गया जिसमें सड़क पर रख कर हो हल्ला के बीच प्रशासन के आने की मांग परिजनों ने किए वहीं स्थानीय बनकटा पुलिस के मौजूदगी में स्थानीय संभ्रांत एवं जन प्रतिनिधियों के प्रयास से परिजनों के द्वारा स्याही नदी किनारे देर रात अंतिम संस्कार किए जाने की खबर है ।मृतक संतोष राजभर को कुल 3 बेटी व एक करीब 5 साल का बेटा है । बताया जा रहा है मृतक मिलनसार था। आपसी समझौते के बाद अंतिम संस्कार की खबर है।
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, सुजीत कुमार ने बताया…
🏛️ राष्ट्रीय घटनाएँ 1956 – भारत में राज्य पुनर्गठन अधिनियम लागू हुआ।👉 इसी दिन भारत…
तकनीक की तेज़ रफ़्तार ने जहाँ दुनिया को एक क्लिक पर जोड़ दिया है, वहीं…
इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, गौशाला व पोखरा सुंदरीकरण जैसी योजनाएं देंगी मऊ को नई पहचान मऊ…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नशा…
सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। लौह पुरुष…