रविवार की शाम काझा बंधा के पास घायल अवस्था में मिले पिरूआ निवासी राजेश सिंह, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिरूआ में रविवार की देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के निवासी राजेश सिंह उर्फ मंटू सिंह (40 वर्ष) संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले। उपचार के दौरान उनकी मौत हो जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम राजेश सिंह अपने घर से काझा बाजार फल-सब्जी लेने गए थे। बताया जा रहा है कि शाम लगभग 6 बजे के करीब काझा बंधा के पास स्थानीय लोगों ने उन्हें सड़क किनारे खून से लथपथ और बेहोश अवस्था में पड़ा देखा। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में परिजनों को खबर दी।
ये भी पढ़ें – “संवेदनाओं से सजे कदम: देवरिया में समाजसेवा बन रही है परिवर्तन की पहचान”
परिजन व ग्रामीण तुरंत राजेश सिंह को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही मौत की खबर गांव पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिवार में दो बेटियां हैं और वह तीन भाइयों में सबसे छोटे थे।
ये भी पढ़ें – तेजस्वी के उभार के पीछे उम्मीद से ज़्यादा विवशता
घटना की जानकारी मिलते ही रानीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल गांव में शोक और दहशत का माहौल बना हुआ है।
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। देवरिया जिले के गौरी बाजार क्षेत्र के ग्राम सभा बखरा…
🌟 आज का राशिफल 28 अक्टूबर 2025पंडित सत्य प्रकाश पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत वैदिक ज्योतिष शास्त्र…
छठ महापर्व पर उमड़ा जनसैलाब, सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था में जुटा पूरा प्रशासनिक अमला गोरखपुर(राष्ट्र…
1️⃣ सिस्टर निवेदिता (1867 - 1911): भारतीय आध्यात्मिकता की समर्पित साधिकासिस्टर निवेदिता का जन्म 28…
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। संध्या में सरयू नदी के पावन तट पर आस्था और श्रद्धा…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । नवाबगंज क्षेत्र में पूर्वांचल का महापर्व छठ पूजा के तीसरे…