मच्छर जनित बीमारियों के खात्मे के लिए जनसमुदाय का सहयोग जरूरी

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० जयन्त कुमार ने बताया कि मच्छर जनित बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा विशेष संचारी नियन्त्रण अभियान व दस्तक अभियान एक अक्टूबर से शुरू किया गया है। यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है।
सीएमओ ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास, पंचायत विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, शिक्षा विभाग, नगर विकास विभाग व कृषि विभाग समेत विभिन्न विभागों के सहयोग से जिले में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को मच्छर से होने वाले बीमारियों के बारे में जागरूक कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि मच्छर से होने वाले बीमारियों को खत्म करने के लिए जनसमुदाय का सहयोग अत्यन्त महत्वपूर्ण है। कूड़ा का निस्तारण करके जल को एकत्र न होने दें। जल निकासी नियमित हो। नगर व मुहल्लों के लोग अपने-अपने तरीकों से साफ-सफाई के कार्य में विभाग का सहयोग करें। उनका कहना है कि समुदाय में जागरूकता लाकर ही खत्म किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत फ्रंट लाइन कार्यकर्ता घर-घर जाकर मच्छर से होने वाले बीमारियों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा समुदाय के लोगों के बीच कर रही हैं।


*क्या होता है मच्छर जनित रोग*
रोग जनक व परजीवियों की वजह से मनुष्य में होने वाली बीमारियों को मच्छर जनित रोग कहते हैं। जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि।


*वेक्टर जनित रोगों से बचने के मुख्य उपाय*
डेंगू एवं चिकनगुनिया का वाहक एडिज एजिप्टाई मच्छर पात्रों/स्थानों में जमा साफ व रूके पानी में ही पनपता है। कूलर व अन्य बर्तन जिसमें पानी का संचयन किया जाता है, आदि को सप्ताह में एक बार सुखाकर ही पुनः प्रयोग में लायें। घर की छतों, बेकार पड़े बर्तनों, गमलों के नीचे, एसी से निकलने वाले पानी, पक्षियों के लिए रखे गये पानी के बर्तनों को सप्ताह में एक बार सुखाकर ही प्रयोग में लाना चाहिये। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग जरुर करें ।


*एडिज एजिप्टाई मच्छर क्या है*
एडीज एजिप्टाई मच्छर के काटने से डेंगू फैलता हैं। यह एक छोटा काले रंग का मच्छर होता है जिस पर सफेद धारियां होती हैं। यह मच्छर प्रायः दिन में काटता है और बार-बार काटता है। घरों में अधिकतर शान्त होने वाले जगहों व घर में रखे हुए फर्नीचर के स्थानों पर पाये जाते है।


*जिले मे डेंगू की स्थिति*
जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने बताया कि वर्ष 2022 में आज तक डेंगू के 58 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। जिसमें से 49 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 8 मरीज़ों का इलाज चल रहा है। सबसे अधिक डेंगू के मरीज बलिया अर्बन,हनुमानगंज और दुबहर ब्लॉक में पाए गए हैं। डेंगू से अभी तक किसी की मृत्यु नहीं हुई है।


*मच्छर से करें बचाव*
– दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाएं;
– मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करें;
– अनुपयोगी वस्तुओं में पानी जमा न होने दें;
– पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रखें;
– पूरी बांह वाली कमीज और पैंट पहनें;
– घर और कार्य स्थल के आसपास पानी जमा न होने दें;
– कूलर, गमले आदि को सप्ताह में एक बार खाली कर सुखाएं;
– गड्डों में जहां पानी इकट्ठा हो, उसे मिट्टी से भर दें।


*बुखार होने पर क्या करें*
– बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं और चिकित्सकों की सलाह के अनुसार ही अपना उपचार करें;
– सामान्य पानी की पट्टी सिर, हाथ-पांव एवं पेट पर रखें;
– बुखार के समय पानी एवं अन्य तरल पदार्थों जैसे नारियल पानी, शिकंजी, ताजे फलों का रस इत्यादि का अधिक सेवन करें। अपने से दर्द निवारक दवा का सेवन न करें और छोला छाप डॉक्टर से इलाज न करायें।

RKP News गोविन्द मौर्य

I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.

Recent Posts

मोबाइल के लिए हुई छोटी कहासुनी बनी मौत की वजह — क्यों उठाया अजय दुबे ने इतना बड़ा कदम?

तरकुलवा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के मुंडेरा बाबू गांव में मंगलवार की रात एक पारिवारिक…

21 minutes ago

उत्तर प्रदेश में कल का मौसम: सुबह होगी बारिश और गर्जन, दिन में बादलों का डेरा, रात में बढ़ेगी ठंड

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में 31 अक्टूबर को मौसम का मिज़ाज एक…

32 minutes ago

विधानसभा निर्वाचक नामावलियों को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कराने की तिथियां हुई जारी

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया…

2 hours ago

उद्यान विभाग गुणवत्ता युक्त आलू व रबी मौसम के सागभाजी बीज उचित अनुदानित दर पर कराए जा रहे हैं उपलब्ध

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों के…

3 hours ago

ट्रेन में चोरी हुआ पर्स तो भड़की महिला ने तोड़ दिया एसी कोच का शीशा, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक महिला यात्री का गुस्से से भरा वीडियो तेजी से वायरल हो…

3 hours ago