April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अराजक तत्वों द्वारा नही होने दिया जा रहा संतनिरंकारी भवन का निर्माण

दस वर्ष पूर्व खरीदी गई जमीन आज भी संत निरंकारी समाज के कब्जे में लेकिन होने नही दिया जा रहा निर्माण कार्य

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) संत निरंकारी मंडल ने आज से लगभग दस वर्ष पूर्व में ग्राम बलटिकरा जिला देवरिया में एक जमीन का बैनामा कराया और इसी समय इस जमीन का कब्जा लेते हुए जमीन पर चारदीवारी लगा दी और यहां सत्संग होता रहा लेकिन जब संत निरंकारी मंडल द्वारा यहां पक्का निर्माण कार्य करने की कोशिश की जा रही है । तो यहां के कुछ अराजक तत्वों द्वारा किसी न किसी तरीके से इस निर्माण कार्य को रोक दिया जा रहा है ।इस संदर्भ में संत निरंकारी मंडन द्वारा स्थानी पुलिस और तहसील प्रशासन को भी इसकी सूचना दी जा चुकी है लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते यह निर्माण कार्य शुरू नही हो पा रहा है । यह प्रकरण पिछले कई माह से चल रहा है । इससे आजीज आकर संत निरंकारी मंडल ने इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सूर्यप्रताप शाही को पत्र लिखकर यह आग्रह किया है की इस संदर्भ को ध्यान में रखकर यथा संभव कार्यवाही कराने की कृपा करे अन्यथा की दृष्टि में संत निरंकारी मंडल के लोग आत्मदाह करने के लिए विवश होंगे ।इस संदर्भ में हल्का लेखपाल से बात करने पर उन्होंने बताया की यह जमीन खरीदी गई है। और इस जमीन की कई बार पैमाइस हुई है इस जमीन में कोई विवाद नहीं है । वहा जानबूझ कर विवाद किया जा रहा है ।