भुखमरी की कगार पर पहुंचा लिपिक का परिवार

आखिर खो सकता है धीरज का धीरज हो सकती है अप्रिय घटना

सीतापुर(राष्ट्र की परम्परा)
नगर पालिका परिषद बिसवां में कार्यरत लिपिक धीरज कुमार ने जिलाधिकारी सीतापुर को एक प्रार्थना पत्र देकर अपने वेतन की बहाली की अपील की है। धीरज कुमार ने अपनी शिकायत में बताया है कि नगर पालिका परिषद बिसवां के अधिशासी अधिकारी द्वारा जारी किए गए पत्रांक संख्या 424/सी/नगर पालिका परिषद बिसवां/2024-25, 26 नवंबर 2024 में उनका वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया था। इसके चलते वे विवश होकर उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ खंडपीठ में रिट याचिका संख्या 2068/2025 दायर करने के लिए मजबूर हुए।
उच्च न्यायालय ने 19 फरवरी 2025 को इस मामले में आदेश पारित किया, जिसकी सत्यापित प्रति धीरज कुमार ने 24 फरवरी 2025 को अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत की थी। हालांकि, उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित समयसीमा बीत जाने के बावजूद उनका वेतन एरियर का भुगतान नहीं किया गया, इस बेवजह देरी के चलते धीरज कुमार ने नगर पालिका परिषद कार्यालय में एक रिमाइंडर भी दिया, लेकिन इसके बावजूद भी कोई समाधान नहीं निकला।
अकारण लंबे समय से वेतन न दिये जाने के कारण धीरज कुमार का परिवार आर्थिक संकट में आ गया है। नवंबर 2024 से मार्च 2025 तक के 5 महीने के वेतन का भुगतान न किया जाने के कारण उनके परिवार के सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है, इसके अलावा, धनाभाव के कारण उनके बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है ।ऐसे में धीरज कुमार की यह गुहार ना केवल उनके व्यक्तिगत संकट का मामला है, बल्कि यह सरकारी तंत्र की रस्साकशी और नियमों के पालन की भी गहन समस्या को उजागर करता है। ऐसे में क्या सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों से उम्मीद की जा सकती है कि वे इस मामले में त्वरित कार्रवाई करेंगे और धीरज कुमार को उनके हक का वेतन दिलाने के लिए उचित कदम उठाएंगे। यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।
इस मामले में अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष ने उनका वेतन रोका है आप उनसे बात करले।
जब पालिका अध्यक्ष पुष्पू जायसवाल से इस सम्बन्ध में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठा कर ऑनलाइन मीटिंग में होने की बात कही और दस मिनट के बाद बात होगी लेकिन करीब दो घंटे बीत जाने के बाद पालिका अध्यक्ष पुष्पू जायसवाल को कई बार फोन मिलाया गया परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया।

rkpnews@desk

Recent Posts

सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा का हुआ पुण्य समापन

उषा अर्घ्य के साथ हर घर में सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ…

8 hours ago

🤖 रोबोटिक डॉग ने लूटी महफिल, पूर्वांचल में विज्ञान महोत्सव बना आकर्षण का केंद्र

पूर्वांचल की धरती पर विज्ञान का उत्सव! दूसरे दिन 10 रॉकेट लॉन्च, बच्चों को मोहित…

9 hours ago

अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार 105 ग्राम अफीम बरामद

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) जैतीपुर एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए…

9 hours ago

चोरी के दो ट्रक बरामद, दो शातिर चोर गिरफ्तार

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)थाना तरकुलवा और थाना मईल की संयुक्त पुलिस टीम ने ट्रक चोरी की…

9 hours ago

खेल और राजनीति के नायक: 29 अक्टूबर के गौरवशाली जन्मदिन

“29 अक्टूबर के प्रेरणास्रोत: देश को गौरवान्वित करने वाले व्यक्तित्व – विजेन्द्र सिंह और देवुसिंह…

10 hours ago

लखनऊ में सुबह से हो रही बारिश से बढ़ी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह से लगातार…

10 hours ago