December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभा का परचम जनपद में लहराया

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में विद्यालय के छात्र सिद्धार्थ राज ने जनपद में किया टॉप

सलेमपुर ,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहनाग के बच्चों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में पूरे जनपद में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया । विद्यालय के सिद्धार्थ राज ने पूरे जनपद में सर्वाधिक 142 अंक पाकर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय परिसर में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर इन बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी रामप्यारे राम ने कहा कि यह विद्यालय अपने बेहतर शिक्षा व्यवस्था के चलते जनपद में हमेशा बेहतर स्थान प्राप्त करता है।यहां के बच्चों ने एक इतिहास कायम किया है।इनसे सीख लेने की जरूरत है।प्रधानाध्यापक जयकिशुन ने बताया कि विद्यालय के आठ बच्चों सिद्धार्थ राज, राजकुमार ,अरमान अली, प्रियांशु विश्वकर्मा ,चांदनी ,आलिया परवीन ,मुस्कान और अमन कुमार ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में बाजी मारी ।छात्रवृत्ति परीक्षा के अंतर्गत बच्चों को अगले एक चार वर्षों तक ₹1000 प्रतिमाह मिलेंगे। सफल हुए बच्चों को मेडल एवं माला पहनाकर खंड शिक्षा अधिकारी श्री राम प्यारे राम, प्रधानाध्यापक जयकिशुन ,अध्यापक और अभिभावकों ने स्वागत और सम्मानित किया।
सलेमपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री वीरेंद्र गुप्ता ने सफल हुए बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया।
गांव के प्रधान प्रतिनिधि कामरेड सतीश कुमार ने बच्चों को मिठाई खिलाया। बच्चों की सफलता पर रवि प्रकाश ,धीरेंद्र द्विवेदी ,रणविजय सिंह ,रंजना श्रीवास्तव , सतीश कुमार ,रवि प्रताप सिंह, उग्रसेन सिंह ,बृजेश कुमार गोंड़, बृजेश कुमार द्विवेदी ,जयप्रकाश सिंह, धनंजय कुशवाहा ,विपिन दुबे ,धनन्जय जयसवाल, राजीव कुमार मिश्र,दिलीप कुमार गोंड़,मोज़ज़्म अली ,आरिफ, रुद्र नारायण सिंह कुशवाहा ,प्रमोद पांडे,बरकत अली आदि ने हर्ष व्यक्त किया।