Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमनबढ़ों का आतंक, मारपीट कर छीना हजारों रुपये

मनबढ़ों का आतंक, मारपीट कर छीना हजारों रुपये

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के लीलकर व रहिलापली गांव के बीच शुक्रवार की देर शाम मनबढ़ों ने ई रिक्शा एजेंसी के मालिक से करीब 40 हजार रुपये नगद छीन कर फरार हो गए। वही इसका विरोध करने पर पीड़ित के साथ मारपीट भी करने का मामला सामने आया है।
लीलकर गांव निवासी हेमेंद्र नारायण राय कस्बा अंतर्गत जलालीपुर चट्टी पर राय मोटर्स के नाम से बैटरी चालित स्कूटी की एजेंसी चलाते है । शुक्रवार देर रात दुकान बंद कर अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। इसी दौरान रहिलापली गांव के पास अज्ञता लोगों ने उनकी गाड़ी रोक कर जेब से हजारो रुपये नगद छीन लिया। वही इसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने शनिवार की सुबह पुलिस को आवेदन पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है । उधर थानाध्यक्ष योगेश यादव का कहना है कि मामला शराब पीने को लेकर है वादी शराब के नशे में था सही बता नही रहा था मामले की जांच की जा रही है जिसके ऊपर आरोप लगाया है उसको न्ययालय आवश्यक धाराओं में कर दिया गया है जांच के बाद सही पता चलने पर धारा में परिवर्तन किया जा सकता है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments